RK Damani का इस ब्रेवरीज स्टॉक पर भरोसा घटा, मार्च तिमाही में बेचे 59 हजार से ज्यादा शेयर; देखें लेटेस्ट होल्डिंग
Radhakishan Damani's portfolio and holdings: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United Breweries Limited) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
Radhakishan Damani's portfolio and holdings: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United Breweries Limited) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के दौरान दमानी ने इस कंपनी में 59 हजार से ज्यादा इक्विटी शेयर बेचे हैं. यूनाइटेड ब्रुवरीज (UBL) बीते लंबे समय से दमानी के पोर्टफोलियो में शामिल है. यह शेयर बीते एक साल में 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. दमानी को बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का गुरु भी कहा जाता है.
आरके दमानी ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड में अपनी फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रेजॉट्र्स लिमिटेड (Derive Trading And Resorts Private Limited) के जरिए निवेश किया है. BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, UBL में डेराइव ट्रेडिंग की होल्डिंग 1.19 फीसदी (31,36,536 इक्विटी शेयर) है. जबकि, दिसंबर 2022 तिमाही में डेराइव ट्रेडिंग की कंपनी में होल्डिंग 1.21 फीसदी (31,95,834 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, उन्होंने मार्च 2023 तिमाही के दौरान कंपनी में 59,298 इक्विटी शेयर खरीदे हैं. UBL के स्टॉक्स में बीते एक साल में करीब 11 फीसदी का रिटर्न रहा है. जनवरी से अब तक शेयर करीब 17 फीसदी बढ़त में है. बीते 5 साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो इसमें 35 फीसदी का रिटर्न रहा है.
Damani के पोर्टफोलियो में 15 स्टॉक
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 15 स्टॉक है. 31 मार्च 2023 तक की कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दमानी के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 158,241.8 करोड़ से ज्यादा है. दमानी को बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का गुरु कहा जाता है. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:38 PM IST