Damani का फेवरेट स्टॉक में BUY का मौका, 1 साल में 38% मिल जाएगा रिटर्न, नोट करें टारगेट
RK Damani Portfolio Stocks to buy: नुवामा रिसर्च (Nuvama) ने लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी ब्लू डार्ट पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY24 में स्टॉक टेकऑफ के लिए तैयार नजर आ रहा है.
RK Damani Portfolio Stocks to buy
RK Damani Portfolio Stocks to buy
RK Damani Portfolio Stocks to buy: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) पोर्टफोलियो के स्टॉक ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) में खरीदारी का मौका आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा रिसर्च (Nuvama) ने लॉजिस्टिक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी ब्लू डार्ट पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY24 में स्टॉक टेकऑफ के लिए तैयार नजर आ रहा है. वॉल्यूम ग्रोथ को देखते हुए कंपनी मैनेजमेंट का फोकस फैसलिटी और इंफ्रा क्रिएशन पर बना हुआ है. दमानी पोर्टफोलियो में यह स्टॉक लंबे समय से है.
Blue Dart Express: ₹8871 अगला टारगेट
नुवामा रिसर्च ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर 8871 रुपये का लक्ष्य रखा है. 11 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 6421 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 38 फीसदी उछल सकता है. 2023 में अब तक शेयर करीब 20 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
राधाकृष्ण दमानी ने काफी लंबे समय से ब्लू डॉर्ट एक्सप्रेस में निवेश किया है. जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दमानी की कंपनी में होल्डिंग 1.3 फीसदी है. इस होल्डिंग की वैल्यू 197 करोड़ रुपये के आसपास है. दमानी ने ब्लू डॉर्ट में अपनी कंपनी Bright Star Investments के जरिए निवेश किया है.
Blue Dart Express: क्या है ब्रोकरेज राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY24 से शेयर में तेजी आने के संकेत है. कंपनी मैनेजमेंट का फोकस फैसेलिटी और इंफ्रा क्रिएशन पर लगाता है. हाल ही में कंपनी ने अपने एयरक्रॉफ्ट नेटवर्क में दो नए 737-800 एयरक्रॉफ्ट शामिल किए हैं और यील्ड तीसरी तिमाही के आखिर या चौथी तिमाही से बेहतर होगी. कंपनी का स्टैंडअलोन PBT मार्जिन सुधरकर 8-10 फीसदी हो सकता है. Q1FY24 में यह 6.5 फीसदी रहा.
ब्रोकरेज के मुताबिक, रोड एक्सप्रेस (एयर के मुकाबले) और ईकॉमर्स (अन्य सेक्टर्स के मुकाबले) लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी अपने बढ़ते वॉल्यूम को मैनेज करने के लिए H1FY24 में फैसेलिटी और इंफ्रा क्रिएशन में निवेश किया है. बीती दो-तीन तिमाहियों से मार्जिन्स में गिरावट से स्टॉक को झटका लगा था. Q3FY24 से मार्जन में उछाल दिखाई देगा, जोकि एक बड़ा ट्रिगर होगा. स्टॉक के लिए मजबूत FCF प्रॉस्पेक्ट्स, 40%-plus RoCE और 32x P/E (FY25E) बेहतर नजर आ रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:30 AM IST