LIC के शेयर में आने वाली है तगड़ी तेजी? ICICI सिक्युरिटीज ने दी Buy की सलाह, 47% उछल सकता है स्टॉक
LIC Share Price: ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि LIC की स्ट्रैटजी लगातार बैंकइश्योरेंस बिजनेस बढ़ाने की है. बैंकइंश्योरेंस मॉडल में बैंक और बीमा कंपनी मिलकर इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
LIC Share Price: इश्यू प्राइस से करीब 34 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर ट्रेड कर रही LIC के शेयर में आगे तेज रिकवरी की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी नए प्रोडक्ट्स और चैनल्स के जरिए नई बिजनेस स्ट्रैटजी लेकर आ रही है. इससे हर सेगमेंट में मजबूती आएगी. 21 अक्टूबर 2022 को एलआईसी के शेयर ने 588 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया है. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज (ICICI Securities) ने LIC पर BUY की सलाह दी है.
LIC पर ICICI सिक्युरिटीज की राय
एलआईसी ने हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज के इंडिया फाइनेंशियल्स कॉन्फ्रेंस 2022 में शिरकत की. इसके कुछ अहम निष्कर्ष सामने आए हैं. इक्विटी रिसर्च फर्म के मुताबिक, कंपनी का VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) में लगातार सुधार आ रहा है. साथ ही साथ मार्जिन भी बेहतर हो रहा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की स्ट्रैटजी लगातार बैंकइश्योरेंस बिजनेस बढ़ाने की है. बैंकइंश्योरेंस मॉडल में बैंक और बीमा कंपनी मिलकर इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचते हैं.
एलआईसी मैनेजमेंट कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने और अन्य दूसरे बिजनेस मॉडल को बेहतर बनाने के लिए बैंक पार्टनर्स के साथ भी काम कर रहा है. कंपनी ग्रुप बिजनेस में भारी अवसरों का लाभ उठाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी का फोकस डिजिटाइजेशन पर है. साथ ही बीमा सुगम को लेकर कंपनी के पास अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 917 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एलआईसी में खरीदारी की सलाह दी है. 22 नवंबर 2022 को शेयर 625 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 47 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 29 फीसदी की गिरावट है.
इश्यू प्राइस से 34% डिस्काउंट पर स्टॉक
LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. 22 नवंबर 2022 को NSE पर शेयर का भाव 625 रुपये पर था. इस तरह, शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 34 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 17 मई 2022 को ही 918.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद से स्टॉक में लगातार गिरावट है.
LIC: 2.06 लाख करोड़ मार्केट कैप साफ
LIC का 20 जून को मार्केट कैप 4 लाख करोड़ से नीचे आ गया. बुधवार के सेशन के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,93,098 करोड़ रुपये पर रहा. वहीं, आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. इस लिहाज से अबतक LIC के निवेशकों को करीब 2.06 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत लग चुकी है.
बता दें, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं. यानी, हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसी बेची गई हैं. LIC का वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8% बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:51 PM IST