LIC क्यों लगा रहा है आईटी कंपनियों में ताबड़तोड़ पैसा? TCS, इंफोसिस बने सबसे फेवरेट
LIC Stake in IT Stocks: एलआईसी (LIC) लगातार देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है. दो तिमाही में आईटी कंपनियों में कुल हिस्सेदारी 9% बढ़कर 31 फीसदी हो गई.
दो तिमाही में आईटी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 9% बढ़ाई है. (File Photo)
दो तिमाही में आईटी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 9% बढ़ाई है. (File Photo)
LIC Stake in IT Stocks: शेयर में उतार-चढ़ाव के बीच देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) का भरोसा आईटी कंपनियों (IT Stocks) पर बढ़ा है. एलआईसी (LIC) लगातार देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), माइंडट्री (MindTree), L&T Infotech शामिल हैं.
IT शेयरों LIC की खास खरीदारी
एलआईसी की देश की बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़कर 31 फीसदी हो गई है. 31 मार्च 2022 को आईटी कंपनियों में LIC की कुल हिस्सेदारी 22 फीसदी थी, जो 30 सितंबर 2022 में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 31% हो गई. दो तिमाही में आईटी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 9% बढ़ाई है.
इन IT कंपनियों में LIC की हिस्सेदारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
TCS, विप्रो और माइंडट्री में LIC हर तिमाही हिस्सेदारी बढ़ाती जा रही है. Q3FY22 में TCS में एलआईसी की हिस्सेदारी 3.65% थी. Q4FY22 में बढ़कर 3.69%, Q1FY23 में 3.94% और Q2FY23 में 4.16% हो गई. इसी तरह, Q3FY22 में Wipro में एलआईसी की हिस्सेदारी 3.19% थी, जो Q4FY22 में बढ़कर 3.27% हो गई. Q1FY23 में हिस्सेदारी 3.75% और Q2FY23 में 4.02% हो गई.
किस सेक्टर पर LIC है बुलिश❓
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2022
किन शेयरों में LIC का हिस्सा बढ़ा?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से @ArmanNahar | #LIC pic.twitter.com/cGmPWBfNwl
वहीं, Q3FY2022 में आईटी कंपनी Mindtree में LIC की कोई भी हिस्सेदारी नहीं थी. लेकिन Q4FY22 में एलआईसी की हिस्सेदारी 1.29% थी जो Q1FY23 में बढ़कर 2.63% और Q2FY23 में 2.75% हो गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी ने इस महिला की बदली किस्मत, गांव लौटकर शुरू किया ये काम, अब हर महीने कमा रहीं 2 लाख रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोफोर्ज में भी एलआईसी लगातार दो तिमाही से हिस्सेदारी बढ़ा रही है. Q4FY22 में इसमें LIC की हिस्सेदारी 3.39% थी जो Q1FY23 में बढ़कर 3.8% और Q4FY23 में 4.11% हो गई. मार्च तिमाही में L&T इंफोटेक में एलआईसी की हिस्सेदारी नहीं थी लेकिन Q1FY23 में 2.14 फीसदी हो गई. Q2FY23 में हिस्सेदारी बढ़कर 2.27% हो गई.
03:53 PM IST