LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदे 35.82 करोड़ रुपए के शेयर- चेक करें पूरी डिटेल्स
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 7 नवंबर को डिविज लैब में LIC की हिस्सेदारी 5 फीसदी के पार पहुंच गई. शेयरों की खरीदारी का औसत भाव 3,379.01 रुपए प्रति शेयर रही.
LIC Stake Buying News: सरकारी कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने फार्मा सेक्टर की कंपनी डिविज लैब (Divis Lab) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. LIC ने कहा कि फार्मा कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी के पार पहुंच गई है, जो 4.99 फीसदी थी. यानी डिविज लैब में LIC के 1,33,60,663 शेयर हो गए हैं. शेयरों का यह आंकड़ा पहले 1,32,54,663 था. इसकी जानकारीद LIC ने 9 नवंबर को दी. यानी उसने 35.82 करोड़ रुपए के अतिरिक्त शेयरों की खरीदारी की.
डिविज लैब में LIC की हिस्सेदारी 5% के पार
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 7 नवंबर को डिविज लैब में LIC की हिस्सेदारी 5 फीसदी के पार पहुंच गई. शेयरों की खरीदारी का औसत भाव 3,379.01 रुपए प्रति शेयर रही. बता दें कि रेगुलेटरी डिस्क्लोजर नियमों के मुताबिक अगर कोई कंपनी किसी अन्य लिस्टेड कंपनी में 5 फीसदी तक या उससे अधिक हिस्सेदारी रखती है, तो उसे एक्सचेंज को सूचित करना होता है.
APIs कारोबार की दिग्गज कंपनी
डिविज लैब फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. यह एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट्स (APIs), इंटरमीडिएट और न्युट्रास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट्स का कारोबार करती है. कंपनी का शेयर NSE पर हल्की मजबूती के साथ 3,308 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एक्सचेंज पर LIC का शेयर करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 620 रुपए के बाव पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
LIC ने वोल्टास में भी बढ़ाई हिस्सेदारी
सरकारी इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में टाटा ग्रुप (TATA GROUP COMPANY) वोल्टास में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक LIC ने 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. इसके लिए ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन में 634.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह ट्रांजैक्शन 10 अगस्त से 4 नवंबर 2022 के दौरान किए गए. सरकारी बीमा कंपनी की वोल्टास (VOLTAS) में हिस्सेदारी 8.8 फीसदी हो गई है, जो पहले 6.8 फीसदी थी.
01:21 PM IST