40% तक रिटर्न के लिए खरीदें 5 Insurance Stocks
Written By: शशांक शेखर आजाद
Tue, Jan 07, 2025 11:15 AM IST
Insurance Stocks to BUY: सेंट्रम ब्रोकिंग ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए कवरेज की शुरुआत की है. FY16-FY24 के बीच लाइफ इंश्योरेंस का बाजार 13% CAGR से ग्रोथ किया है. इस सेक्टर में प्राइवेट प्लेयर्स का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. FY24-27 के बीच प्राइवेट प्लेयर्स का APE यानी एनुअल प्रीमियम इक्वीवैलेंट 17% CAGR से और LIC का 8% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. ULIPs प्लान्स को लेकर अट्रैक्शन बना रहेगा. मैक्रो फैक्टर्स इस सेक्टर के ग्रोथ आउटलुक को पुख्ता करते हैं. ब्रोकरेज ने SBI Life, HDFC Life, ICICI Prudential, Max Financial और LIC में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और इस सेगमेंट में ब्रोकरेज का टॉप पिक है.
1/5
SBI Life Share Price Target
2/5
HDFC Life Share Price Target
TRENDING NOW
3/5
ICICI Prudential Share Price Target
4/5
Max Financial Share Price Target
5/5