कमजोर बाजार में भी रॉकेट हुआ ये स्टॉक, 14% चढ़कर 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव; ब्रोकरेज ने कहा - शेयर छुएगा ₹500 का लेवल
Kfin Technologies भारतीय म्यूचुअल फंड्स को इन्वेस्टर सॉल्युशन देने के कारोबार से जुडी है. सेक्टर में मार्केट लीडर है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Kfin Tech शेयर पर कवरेज शुरू किया है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार फिसल रहे. बाजार के कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद चुनिंदा शेयर जोश में हैं. इससे निवेशकों के लिए कमाई का मौका बना है. ब्रोकरेज हाउसेज भी ऐसे ही शेयरों को पिक करते हैं, जिसने निवेशकों को मुनाफा हो. Kfin Technologies का शेयर फोकस में है. BSE पर 14% तक चढ़ा.
शेयर पर ब्रोकरेज की राय
Kfin Technologies भारतीय म्यूचुअल फंड्स को इन्वेस्टर सॉल्युशन देने के कारोबार से जुडी है. सेक्टर में मार्केट लीडर है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Kfin Tech शेयर पर कवरेज शुरू किया है. साथ ही 500 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के मुनाफे और कॅश फ्लो में बढ़िया ग्रोथ से फायदा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों में ग्रोथ के बढ़िया अवसर हैं.
क्यों फोकस में है Kfin Tech शेयर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kfin Tech ने मलेशिया और सिंगापुर से एक नया RTA क्लाइंट जोड़ा है. फिलिपिंस के पुराने क्लाइंट से कंपनी को RTA सर्विसेज के लिए 28 नए फंड्स मिले हैं.
इसके अलावा कंपनी ने थाईलैंड में पहला फंड एडमिनिस्ट्रेशन कॉन्ट्रैक्ट भी जीता है. साथ ही अनुमान है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री आने वाले 6 से 7 सालों में 100 लाख करोड़ हो जाएगा, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST