मिडकैप स्टॉक में तगड़े रिटर्न का मौका! खरीदें वायर और केबल बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट ने दिया पोजीशनल टारगेट
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ के चलते 2024 में 400 करोड़ रुपए के कैपेक्स की बात कही है. साथ ही आने वाले समय में 250-300 करोड़ रुपए का और कैपेक्स करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि सभी कैपेक्स इंटर्नल एक्रुवल के जरिए हो रहा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अहम स्तरों के नीचे फिसल गए हैं. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में है. मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता ने खरीदारी के लिए KEI Industries के शेयर को पिक किया है.
KEI Industries में खरीदारी की राय
आशीष चतुरमोहता ने KEI Industries में खरीदारी की राय दी है. केबल औ वायर बनाने के कारोबार में इस कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. सेगमेंट में KEI Industries की करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर फिलहाल 2685 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर के लिए 2550 रुपए का बहुत ही अच्छा सपोर्ट है. ऐसे में शेयर आगे तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.
KEI Industries: गाइडेंस भी दमदार
उन्होंने कहा कि KEI Industries का शेयर आगे 3200 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि KEI Industries का रिटेल बिजनेस का योगदान 47 फीसदी है, जिसमें मार्जिन 11 फीसदी के आसपास रहती है. साथ ही इंस्टीच्युशनल बिजनेस में भी करीब 10 फीसदी मार्जिन रहती है. इसके अलावा कंपनी आगे आने वाले दिनों में 16-17 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ बरकरार रखना चाहती है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 4, 2023
पोजीशनल टर्म के लिए JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता की बेहतरीन Midcap PICK
Positional Term- KEI Industries@AnilSinghvi_ @AshishChatur #StockToBuy pic.twitter.com/jPGi2BJncO
KEI Industries: दमदार फंडामेंटल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ के चलते 2024 में 400 करोड़ रुपए के कैपेक्स की बात कही है. साथ ही आने वाले समय में 250-300 करोड़ रुपए का और कैपेक्स करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि सभी कैपेक्स इंटर्नल एक्रुवल के जरिए हो रहा है. कंपनी काफी अच्छा कैशफ्लो जनरेट कर रही है. इसके चलते EPS में दमदार ग्रोथ और PEx में रीरेटिंग देखने को मिलेगी. इसके चलते शेयर के लिए पोजीशनल टारगेट 3200 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:42 PM IST