बड़ा ऑर्डर मिलते ही इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, बनाया 52-वीक का नया हाई; एक्सपर्ट ने कहा - जाएगा ₹600 के पार
शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऊपरी स्तरों से टूट गए हैं. लेकिन चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर KEC Intl है.
शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऊपरी स्तरों से टूट गए हैं. लेकिन चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक शेयर KEC Intl है, जो साढ़े 4 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इंट्राडे में 586 रुपए का लेवल टच कर 52-वीक का नया हाई भी बनाया. शेयर में तूफानी तेजी की वजह बड़ा ऑर्डर है.
कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
KEC Intl को रेलवे, सिविल, टी एंड डी, केबल्स जैसे विभिन्न सेगमेंट के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर 1373 करोड़ रुपए का है. शेयर कल यानी 13 जून को 551.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
शेयर पर ₹600 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट सुमित बागड़िया ने कहा कि शेयर बने रहें. उन्होंने कहा कि शेयर में जो नीचे का सपोर्ट बन रहा है वह 530-535 रुपए के आसपास का है. इसलिए होल्ड की राय है. अगर गिरावट में मिले तो खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 575 रुपए का पहला टारगेट बनेगा. सुमित बागड़िया ने KEC Intl पर दूसरा टारगेट 600 रुपए के ऊपर का दिया है.
KEC Intl का परफॉर्मेंस
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शेयर ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिए हैं. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक KEC Intl का शेयर 5 कारोबारी दिन में 8 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. शेयर केवल सालभर में 56 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:56 AM IST