बाजार बंद होने के बाद मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को इस Construction Stock पर रखें नजर, 2 साल में 110% रिटर्न
Construction Stocks: बाजार बंद होने के बाद RPG ग्रुप की इस कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में 1,079 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है.
Construction Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC International) के लिए गुड न्यूज है. बाजार बंद होने के बाद RPG ग्रुप की इस कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में 1,079 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. यह शेयर 1.48 फीसदी बढ़कर 840.80 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने 30 फीसदी रिटर्न दिया है. यह एक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी है. 110 से ज्यादा देशों में इसका प्रजेंस है.
KEC International Order: ₹1,079 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ग्लोबल EPC कंपनी KEC International ने 1,079 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) बिजनेस में मिला है. कंपनी को भारत और विदेशों में अलग-अलग प्रकार के केबल्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिले हैं.
ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट का ये मिडकैप Auto Stock देगा तगड़ा रिटर्न! छुएगा ₹714 का लेवल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी कहा कि Transmission & Distribution (T&D) बिजनेस में भारत, मिडिल ईस्ट और अमेरिका से ऑर्डर मिले हैं. भारत में एक प्रतिष्ठित प्राइवेट डेवलपर से 765 kV/ 400 kV ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर, सऊदी अरब और ओमान में 230/132 kV ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मौजूदा 400 kV ट्रांसमिशन लाइन का अपग्रेडेशन और अमेरिका में टावर्स, हार्डवेयर और पोल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है.
KEC International Order: इस साल ऑर्डर बुक ₹8,700 करोड़ के पार
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (KEC International) के MD और CEO विमल केजरीवाल ने कहा, हम लगातार मिल रहे ऑर्डर से खुश हैं, खासकर हमारे T&D बिजनेस में. भारत में एक प्राइवेट डेवलपर से T&D में मिले प्रतिष्ठित ऑर्डर ने भारत T&D मार्केट में हमारी उपस्थिति को बढ़ाया है और हमारे ग्राहकों में विविधता लाई है. सऊदी अरब, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात से मिले महत्वपूर्ण ऑर्डरों ने मिडिस ईस्ट में हमारे अंतर्राष्ट्रीय T&D ऑर्डर बुक का काफी विस्तार किया है. इन ऑर्डरों के साथ, हमारा YTD ऑर्डर इनटेक 8,700 करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 60% की प्रभावशाली बढ़ोतरी को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU Stock में तूफानी तेजी, यूपी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में 200% रिटर्न
KEC International: क्या करती है कंपनी?
KEC International एक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह RPG Group की कंपनी है. कंपनी का बिजनेस पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर, ऑयल एंड गैस पाइपलाइन और केबल्स का है. 30 से अधिक देशों में यह इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट कर रही है. 110 से ज्यादा देशों में इसका फुटप्रिंट है.
KEC International Share Price History
KEC International का शेयर 840.80 के स्तर पर बंद हुआ. 3 जुलाई 2024 को इसने 968.20 का हाई बनाया था. 551 इसका 52 वीक लो है जो इसने 8 नवंबर 2023 को बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी की तेजी आई है. पिछले तीन महीने में 7 फीसदी, इस साल अब तक 39 फीसदी और पिछले एक साल में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. वहीं, पिछले दो वर्षों में शेयर का रिटर्न 110 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- सपाट बाजार में Bikaji Foods ने की बड़ी डील, इस कंपनी में खरीदी 55% हिस्सेदारी, 3 महीने में 60% उछाल शेयर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:10 PM IST