110 देशों में फैला है कारोबार, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक
ग्लोबल इन्फ्रा दिग्गज KEC International को सऊदी अरब से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस साल अब तक कंपनी को 11300 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है. शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को स्टॉक पर नजर रखें.
KEC International Share Outlook
KEC International Share Outlook
केईसी इंटरनेशनल एक ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी है जो आरपीजी ग्रुप का अहम हिस्सा है. दुनिया के 110 से ज्यादा देशों में इसका प्रजेंस है. इस कंपनी को सऊदी अरब से 1423 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को यह शेयर सवा छह फीसदी की तेजी के साथ 990 रुपए (KEC International Share Price) पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 1003 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया. शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.
KEC International Order Details
KEC International ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे सऊदी अरब से 380 kV के ट्रांसमिशन लाइन के लिए 1423 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल केजरीवाल ने कहा कि ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. इस साल अब तक 11300 करोड़ रुपए का ऑर्डर कंपनी को मिल चुका है जो पिछले साल के मुकाबले 75% ज्यादा है. इससे पहले UAE और ओमान से भी कंपनी को ऑर्डर मिला था. सऊदी अरब से नया ऑर्डर मिडिल ईस्ट में कंपनी के दमदार प्रजेंस को दिखाता है.
110 से अधिक देशों में फैला है बिजनेस
KEC International एक ग्लोबल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल, रेलवे, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल्स, ऑयल एंड गैस और केबल सेगमेंट में काम करती है. 110 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है.
KEC International Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KEC International के शेयर ने पहली बार 1000 का आंकड़ा पार किया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने करीब 10 फीसदी, दो हफ्ते में 20 फीसदी, एक महीने में 19 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, छह महीने में 36 फीसदी और इस साल अब तक करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक दिन को छोड़ दें तो पिछले 10 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में 830 रुपए का शेयर 1000 रुपए पर पहुंच चुका है.
09:01 PM IST