शुक्रवार को कमाई के लिए खरीदें यह स्मॉल फाइनेंस बैंक स्टॉक, भागने के लिए है तैयार; जानें टारगेट डीटेल
Jana Small Finance Bank के शेयर में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. शुक्रवार को इस स्टॉक पर पोजिशनल ट्रेडर्स नजर रख सकते हैं. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Jana Small Finance Bank Share Price Outlook.
Jana Small Finance Bank Share Price Outlook.
शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ 25415 अंकों पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में 50 bps की कटौती के बाद अमेरिकी बाजार में जबरदस्त तेजी है. खबर लिखे जाने समय डाओ जोन्स में 500 अंकों से अधिक तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्कट से Jana Small Finance Bank को चुना है. यह शेयर 582 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Jana Small Finance Bank Share Price Target
Jana Small Finance Bank के शेयर के लिए एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 605 रुपए और 570 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट के आधार पर देश का चौथा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है. यह मुख्य रूप से MSME लोन, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन्स और NBFC को लोन्स बांटता है. इसके अलावा यह बैंक गोल्ड लोन और व्हीकल लोन भी देता है.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 19, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में JANA SFB को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/GgMH0IuDFK
Jana Small Finance Bank Share Price History
22 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों में इसके 770 ब्रांच हैं. मुख्य रूप से इसका बिजनेस तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में फैला हुआ है. इसके रिटर्न रेशियो हेल्दी है. फरवरी में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 414 रुपए था. फिलहाल यह शेयर 583 रुपए पर है. 19 जून को स्टॉक ने 761 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:04 PM IST