शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 बेहतरीन स्टॉक, एक्सपर्ट से जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock to Buy: बाजार तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए कैश मार्केट में 2 स्टॉक्स पिक किए है. इनमें निवशकों शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में रैली जारी है. सोमवार (15 जुलाई) को सेंसेक्स 145.52 अंक चढ़कर 80,664.86 अंक के नए ऑल टाइम हाई स्तर पर और निफ्टी 84.55 अंक की बढ़त के साथ 24,586.70 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. बाजार तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए कैश मार्केट में 2 स्टॉक्स पिक किए है. इनमें निवशकों शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
Greaves Cotton Share Price Target
विकास सेठी ने ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. उन्होंने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 160 रुपये रखा है. सोमवार (15 जुलाई) को शेयर 1.57 फीसदी बढ़कर 168.60 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 7 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
एक्सपर्ट का कहना है कि यह एक इंजीनियरिंग कंपनी है. कंपनी कम्प्रेशर्स, पंप और डीजल इंजन बनाती है. कंपनी के पास टाटा मोटर्स, एमएंडएम जैसे क्लाइंट हैं. अब यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) पर फोकस कर रही है. टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ऑपरेट करती है, जहां पर एम्पियर नाम का इनका एक ब्रांड है, जो बहुत फेमस है. कंपनी इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सेगमेंट में भी एंट्री कर रही है, जो एक बड़ा अवसर है. हाल ही में कंपनी ने ई-रिक्शा बैटरी 'पावर राजा' के नाम से लॉन्च किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 150% रिटर्न देने वाले Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, रखें नजर
Jana SFB Share Price Target
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB) में खरीदारी की राय दी है. उसने शेयर का टारगेट 720 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉक का स्टॉप लॉस 670 रुपये रखा है. 15 जुलाई 2024 को शेयर 2.93 फीसदी बढ़कर 695 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 4 फीसदी का उछाल दिख सकता है.
उनका कहना है कि बैंकिंग सेक्टर फिर से फोकस में है. यह भारत की चौथी सबसे बड़ी स्मॉल फाइनेंस बैंक है. यह एमएसएमई लोन, अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर को कैटर करती है. इसके अलावा, गोल्ड लोन (Gold Loan) के कारोबार में है. इसके 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 771 ब्रांच हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में इसकी मौजूदगी बड़ी है. बैंक का फंडामेंटल बहुत मजबूत है. मार्च तिमाही भी अच्छा रहा है.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा ऑर्डर, स्टॉक 3% से ज्यादा चढ़ा, सालभर में मिला 650% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:08 PM IST