3 दिन में 25% उछला यह IT Stock, अभी आएगी और तेजी; जानें नया टारगेट
IT Stocks to BUY: आईटी सेक्टर की कंपनी Mastek के शेयर में 3 दिनों में 25% की जोरदार तेजी आई है. मोतीलाल ओसवाल ने अभी 10-12% तेजी का अनुमान जताया है और नया टारगेट दिया है.
IT Stocks to BUY: आईटी सेक्टर की कंपनी मस्टेक लिमिटेड के लिए कई सारी पॉजिटिव खबरें हैं. इन्हीं खबरों के दम पर पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में तेजी है और यह 25 फीसदी उछल चुका है. निवेशकों के लिए गुड न्यूज है कि अभी यह तेजी बने रहने की उम्मीद है. पोजिशनल आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने आगे का टारगेट दिया है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं. इस हफ्ते यह शेयर 2790 रुपए (Mastek Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Nvidia के साथ पार्टनरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट
6 जून को खबर आई कि Mastek लिमिटेड ने ग्लोबल जाएंट Nvidia के साथ पार्टनरशिप की है. मस्टेक लिमिटेड ने icxPro प्लैटफॉर्म को एडवांस करने के लिए यह करार किया है. इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कस्टमर का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. icxPro के लिए BFSI, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मैसिव पोटेंशियल है. इस सेक्टर की कंपनियों के सामने कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करने और ऑपरेशनल स्ट्रीमलाइन बड़ी चुनौती है. अब
मस्टेक के ग्रोथ में इसका बड़ा योगदान होगा.
Mastek Share Price Target
4 जून की बिकवाली में Mastek का शेयर सवा पांच फीसदी की गिरावट के साथ 2246 रुपए पर बंद हुआ था. इंट्राडे में यह 2137 रुपए तक फिसला था जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. उसके बाद से शेयर में लगातार तेजी है. मोतीलाल ओसवाल ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3113 रुपए का टारगेट और 2750 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह शेयर इस हफ्ते 2790 रुपए पर बंद हुआ. ऐसे में टारगेट 11-12% अभी भी आगे है. इस हफ्ते शेयर में 17.2 फीसदी और दो हफ्ते में करीब 13 फीसदी का उछाल आया है.
ECB ने 0.25% घटाईं ब्याज दरें
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2024
5 साल में पहली बार दरों में कटौती
दरों में कटौती से किसको फायदा?
किन कंपनियों का यूरोप में कारोबार?
जानिए पूरी डिटेल्स नूपुर से#EuropeanCentralBank #RepoRate #InterestRate @Nupurkunia pic.twitter.com/jAapoeojma
ECB रेट कट से भी Mastek को मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इधर ECB यानी यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने 5 साल बाद इंटरेस्ट रेट में 0.25% की कटौती की है. 2019 के बाद पहली बार रेट कट किया गया है और यह 3.75% पर आ गया है. ऐसे में जिन कंपनियों का एक्सपोजर यूरोप में है उनको जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है. Mastek की 60% से अधिक इनकम यूरोप से आती है. इस स्टॉक में तेजी का यह भी बड़ा ट्रिगर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:17 AM IST