Stock Market: US Election नतीजों से आएगा निफ्टी में ब्रेकआउट? कौन से शेयर दौड़ेंगे?
Editor's Take: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में अमेरिका के चुनावी नतीजों का बड़ा असर रहेगा ही, घरेलू बाजारों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. ट्रंप के आने से बाजार में रैली आ सकती है. वहीं, हैरिस की जीत पर गिरावट आ सकती है. और यहां से बाजार को दिशा मिलेगी.
Editor's Take: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं. रुझानों में ट्रंप की जीत दिखाई दे रही है. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 230 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 205 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है. व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह इन सात ‘स्विंग राज्यों’ के नतीजों पर निर्भर करेगा, जिनमें Arizon, Georgia, Michigan, Nevada, North Carolina, Pensylvania और Wisconsin शामिल हैं. पेन्सिलवेनिया और कई अन्य राज्यों में मतदान अभी जारी है जबकि इसके साथ ही इन राज्यों में इनीशियल वोट और पोस्टल बैलट की गिनती भी जारी है.
लेकिन इस बीच सवाल है कि भारतीय शेयर बाजारों पर अमेरिकी चुनाव नतीजों का क्या असर होगा? किसकी जीत पर बाजार में रैली आ सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में अमेरिका के चुनावी नतीजों का बड़ा असर रहेगा ही, घरेलू बाजारों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. ट्रंप के आने से बाजार में रैली आ सकती है. वहीं, हैरिस की जीत पर गिरावट आ सकती है. और यहां से बाजार को दिशा मिलेगी.
ट्रंप जीते तो मार्केट पर क्या होगा असर?
उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत की उम्मीद में कल अमेरिकी बाजार बढ़े थे. डाओ 427 अंक तो नैस्डैक 258 अंक उछला था. बुधवार को डाओ फ्यूचर्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. अगर ट्रंप की जीत होती है तो अमेरिकी बाजारों में और तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, निफ्टी 24,500 के ऊपर निकलने की कोशिश करेगा. आज इंडेक्स पहले ही 24,400 का लेवल फिर से टेस्ट कर चुका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रंप चीन को काबू में रखने की कोशिश करेंगे. साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने के आसार बनेंगेय दुश्मनों पर सेंक्शंस लगाएंगे और टैरिफ बढ़ाएंगे. कमोडिटीज के दाम बढ़ने नहीं देंगे. कच्चे तेल के दाम कमजोर रहेंगे और - दुनियाभर में महंगाई कम होगी.
भारत के लिए कितना पॉजिटिव?
भारत के अतंरराष्ट्रीय संबंध सुधरेंगे. चीन की इकोनॉमी सुधरना मुश्किल होगा. बांग्लादेश में हालात बेहतर होने की संभावना है. भारतीय बाजारों पर असर की बात करें तो अमेरिकी बाजारों की तेजी काम आएगी. अमेरिका में ब्याज दरें जल्दी और ज्यादा घटेंगी. इमर्जिंग मार्केट खासतौर पर भारत में FIIs लौटेंगे. FIIs चीन से भागेंगे, भारत में लौटेंगे.
इन सेक्टर्स को होगा फायदा:
- IT
- टेक्सटाइल
- PSU
- बैंक्स
- OMCs
हैरिस जीतीं तो मार्केट पर क्या होगा असर?
अगर डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस जीतकर आती हैं, इससे बाजार में गिरावट आ सकती है. बाजार को हैरिस की जीत की उम्मीद कम है. इससे दुनियाभर के बाजारों में गिरावट की आशंका है. वहीं, निफ्टी में 23800 के टूटने पर कमजोरी बढ़ेगी.
हमारे बाजार को दिशा कैसे मिलेगी?
घरेलू बाजारों के लिए ये बड़ा ट्रिगर रहेगा. शुरुआती रुझान में नतीजे साफ दिखे तो बाजार अपना डायरेक्शन लेगा. ट्रंप की जीत के आसार ज्यादा हैं. निफ्टी में 24,500 के ऊपर निफ्टी में बड़ा ब्रेकआउट आ सकता है. साथ ही शेयरों में तेजी की बात करें तो PSU, मेटल और IT शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिल सकती है.
निवेशक और ट्रेडर्स की क्या हो स्ट्रैटेजी?
- FIIs ने `1 लाख करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की
- सारे हेज फंड्स और चीन में गए FIIs पड़ गए उल्टे
- `30,000 करोड़ की FIIs की खरीदारी भी वापस आ गई तो बाजार जोर से बढ़ेंगे
- निफ्टी के लिए 24700-24950 पहला टार्गेट, अगला बड़ा टार्गेट 25000-25250
- बैंक निफ्टी पर 53100-53350 पहला टार्गेट, अगला बड़ा टार्गेट 54200-54500
- 23800 बाजार का डबल बॉटम अब आसानी से नहीं टूटेगा
- इंतजार कर रहे निवेशक अब बाजार में लगा सकते हैं पैसा
01:29 PM IST