US Election Results 2024: ट्रंप या कमला... अगला राष्ट्रपति कौन? 538 सीटों में कहां किसने ली बढ़त, जानें पूरा अपडेट
US Election Results 2024: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 179 वोट्स प्राप्त किए हैं.
US Election Results 2024: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 179 वोट्स प्राप्त किए हैं. ये शुरुआती नतीजे उन राज्यों के हैं, जो परंपरागत रूप से या तो डेमोक्रेट्स या रिपब्लिकन के पक्ष में वोट देते रहे हैं. इसमें सात अहम 'बैटलग्राउंड स्टेट्स' शामिल नहीं हैं, जहां नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं.
किस सीट पर किसने ली बढ़त
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ट्रम्प केंटकी, इंडियाना, वेस्ट वर्जीनिया, साउथ कैरोलिना, फ्लोरिडा, ओक्लाहोमा, अलबामा, टेनेसी, मिसौरी, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, वायोमिंग और लुइसियाना में जीत की ओर हैं. वहीं, हैरिस के लिए वर्मोंट, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड, रोड आइलैंड, कनेक्टिकट, इलिनॉय और न्यूयॉर्क में जीत का अनुमान लगाया गया है.
जीत के लिए चाहिए कितने वोट
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 से अधिक वोट की जरूरत होती है. इस चुनाव का नतीजा मुख्य रूप से सात बैटलग्राउंड स्टेट्स - नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, जॉर्जिया, एरिजोना और नेवाडा - पर निर्भर करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भविष्यवाणियां मतदान समाप्त होते ही आई हैं, खासकर जॉर्जिया जैसे राज्यों से, जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव का भविष्य तय करेंगे.
ये अनुमान इन राज्यों के इतिहास और शुरुआती रुझानों पर आधारित हैं, जिनमें आगे ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.
कितनी हुई वोटिंग
इसके अलावा, 8.2 करोड़ से अधिक अमेरिकी मतदाता पहले ही वोट डाल चुके हैं, जिसमें इन-पर्सन और पोस्टल वोटिंग शामिल है. ये संख्या 2020 के कुल 15.8 करोड़ वोट के 51 प्रतिशत से अधिक है.
हैरिस और ट्रम्प ने अपने प्रचार अभियान का अंत पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में किया, जो दोनों ही बैटलग्राउंड स्टेट्स हैं. कुल मिलाकर, सात ऐसे बैटलग्राउंड स्टेट्स हैं, जो 2024 के व्हाइट हाउस का नतीजा तय करेंगे. इन राज्यों का वोट कभी डेमोक्रेटिक तो कभी रिपब्लिकन के पक्ष में जा सकता है, इसलिए इन्हें 'स्विंग स्टेट्स' भी कहा जाता है.
09:42 AM IST