Donald Trump's Last Term: क्यों अमेरिका में सिर्फ 2 बार ही राष्ट्रपति बन सकता है कोई शख्स? जानिए वजह
अमेरिका के चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार और आखिरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. इससे पहले वो 2017-2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं. जानिए आखिर क्यों अमेरिका में कोई शख्स सिर्फ दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है.
US Presidential Election के रिजल्ट सामने आ चुके हैं. इस बार चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत हासिल की है. बतौर राष्ट्रपति वो 20 जनवरी से कामकाज संभालेंगे. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. इससे पहले वो 2017-2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार उनका आखिरी कार्यकाल होगा. वो इसलिए क्योंकि अमेरिका में कोई शख्स सिर्फ दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह-
अमेरिकी इतिहास के इकलौते शख्स जो 3 टर्म तक रहे राष्ट्रपति
US में कोई शख्स कितनी बार राष्ट्रपति बनेगा, इसको लेकर पहले कोई नियम नहीं था. अमेरिका में पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंटन ने दो टर्म पूरे करने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद वहां ये एक अनौपचारिक नियम सा बन गया था और इसके बाद 31 राष्ट्रपति तक इस नियम का पालन होता रहा. लेकिन साल 1932 में फ्रैंकलिन रूजवेल्ट अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति बने. इसके बाद 1936 और 1940 में भी वो ही चुनाव जीते और राष्ट्रपति बने. अमेरिकी इतिहास में वो इकलौते ऐसे व्यक्ति रहे हैं जो लगातार 3 टर्म तक देश के राष्ट्रपति रहे. साल 1944 में चौथी बार भी अमेरिकी चुनाव में जीत उन्हीं को मिली थी, लेकिन वो अपने टर्म को पूरा नहीं कर पाए. 12 अप्रैल 1945 को रूजवेल्ट की मृत्यु हो गई.
1951 में आया 2 टर्म वाला नियम
एक शख्स अधिकतम 2 टर्म तक ही राष्ट्रपति पद संभाल सकता है, ये नियम अमेरिका में साल 1951 में बनाया गया. हूवर कमीशन की सिफारिश पर अमेरिकी संविधान में 22वां संशोधन करते हुए 27 फरवरी 1951 को राष्ट्रपति के कार्यकाल की अधिकतम सीमा 8 साल कर दी गई. अमेरिका में राष्ट्रपति का टर्म 4 साल का होता है, ऐसे में राष्ट्रपति के अधिकतम 2 टर्म तय कर दिए गए. ये नियम अभी तक जारी है.
इन अमेरिकी प्रेसिडेंट्स को नसीब हुई दो-दो पारियां
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
अमेरिका में अब तक 13 ऐसे राष्ट्रपति रहे हैं जिन्होंने 2 टर्म पूरे किए हैं. उनमें से 8 ऐसे हैं जिन्हें 1951 के संविधान संशोधन से पहले दो टर्म हासिल हुआ. 1951 के बाद 2 टर्म पूरे करने वाले राष्ट्रपतियों में सबसे पहला नाम ड्वाइट डी आइजनहावर का है. वे 1953 से 1961 तक – लगातार दो कार्यकाल राष्ट्रपति रहे. उनके अलावा रोनाल्ड रीगन, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा का नाम इस लिस्ट में शामिल है. अब डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.
12:50 PM IST