इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Bharat Global Developers Order: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत ग्लोबल डेवलपर्स के एग्रीटेक डिवीजन को Mccain India Agrotech से 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 6 महीने में पूरा किया जाना है.
Bharat Global Developers Order: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट आई है. कमजोर बाजार में भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत ग्लोबल डेवलपर्स के एग्रीटेक डिवीजन को Mccain India Agrotech से 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 6 महीने में पूरा किया जाना है. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में अपर सर्किट लगा है. BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 780.45 रुपये पर पहुंच गया.
Bharat Global Developers Order: ₹300 करोड़ का ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के एग्रीटेक डिवीजन ने मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह ऐतिहासिक ऑर्डर लगभग 3 अरब डॉलर (300 करोड़ रुपये) का है. इसके तहत 6 महीनों में 200,000 टन कुफरी अशोक आलू (Kufri Ashoka potatoes) की सप्लाई की जानी है. यह उपलब्धि भारत ग्लोबल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Bharat Global AgroTech Pvt Ltd) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारतीय कृषि क्षेत्र में इसकी स्थिति को मजबूत करती है.
ये भी पढ़ें- आलू की ये किस्म किसानों को बनाएगी मालामाल, 75% सब्सिडी पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यह ऑर्डर भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की बड़े पैमाने पर कृषि मांगों को पूरा करने की क्षमता को रेखांकित करता है और गुणवत्तापूर्ण कृषि उपज देने के लिए कंपनी की क्षमताओं और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. इस ऑर्डर को पूरा करने से हमारे राजस्व में बढ़ोतरी होगी और भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को भारत की एग्री सप्लाई चेन में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थान मिलेगा.
Bharat Global Developers Share: 1 साल में 4975% रिटर्न
भारत ग्लोबल डेवलपर्स एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने निवेशकों को 3 महीने में 309 फीसदी, 6 महीने में 421 फीसदी और इस साल अब तक 1303 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 4975 फसीदी, 2 साल में 4990 फीसदी और बीते 3 साल में 5475 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 1069.60 रुपये और 52 वीक लो 16.14 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 7,902.81 करोड़ रुपये है.
01:36 PM IST