बंपर कमाई का इन्वेस्टमेंट Idea! ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज को पसंद आए ये स्टॉक्स, जल्द मिल सकता है 40% रिटर्न
मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) ने फार्मा सेक्टर से ग्लैंड फार्मा (GLAND PHARMA) पर कवरेज शुरू किया है. साथ ही ओवरवेट की रेटिंग दी है.
शेयर बाजार में लगातार 3 दिनों से तेजी है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 3-3 फीसदी से ज्यादा भाग चुके हैं. चढ़ते बाजार में क्विलिटी और दमदार फंडामेंटल्स वाले शेयर तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. ऐसे में ग्लोबल हाउसेज ने चुनिंदा शेयरों पर रेटिंग अपग्रेड किया है. साथ ही उन शेयरों पर खरीदारी की राय भी दी है.
ग्लैंड फार्मा पर खरीदारी की राय
मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) ने फार्मा सेक्टर से ग्लैंड फार्मा (GLAND PHARMA) पर कवरेज शुरू किया है. साथ ही ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर 2748 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर 18 अक्टूबर को 2156 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. यानी निवेशकों को करीब 27 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी का बैलेंसशीट काफी मजबूत है. इस साल शेयर में करीब 45 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
PVR से मिल सकता है 40% रिटर्न
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने PVR पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. शेयर पर 2410 रुपए का लक्ष्य है. मंगलवार को शेयर 2 फीसदी की मजबूती के साथ 1729 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. निवेशकों को शेयर पर 40 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक आगे PVR और INOX के मर्जर पर नजर रहेगी. साथ ही कंपनी स्क्रीन नंबर भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसका फायदा तिमाही नतीजों में देखने को मिल सकती है.
दौड़ेगा TVS MOTORS का शेयर
ऑटो सेक्टर से टीवीएस मोटर्स (TVS MOTORS) पर UBS ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. शेयर पर टारगेट बढ़ाकर 1385 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कंपनी के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रह सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में लीडरशिप की दौड़ में आगे नजर आ सकती है. शेयर 18 अक्टूबर को 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 1135 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. ऐसे में शेयर निवेशकों 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST