PSU स्टॉक पर बदल गया ब्रोकरेज का मूड, खरीदारी से अब बिकवाली की सलाह, टारगेट भी घटाकर ₹400 किया
PSU Stocks to Sell: ब्रोकरेज ने जारी रिपोर्ट में लिखा कि FY23 से 26 तक IGL की वॉल्यूम ग्रोथ में धीमेपन का अनुमान है. इस दौरान वॉल्यूम ग्रोथ 6% CAGR रहेगी. EV के बढ़ते चलन से वॉल्यूम पर असर होगा.
PSU Stocks to Sell: शेयर बाजार में जोरदार उतार - चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. इसमें चुनिंदा सेक्टर के शेयरों पर ब्रोकरेज डाउनग्रेड कर रहे. इसी में से एक सरकारी क्षेत्र की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड है, जिस पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने बिकवाली की रेटिंग के साथ टारगेट भी घटा दिया है. बता दें कि कंपनी राजधानी दिल्ली में नेचुरल गैस की डिस्ट्रिब्युटर है, जोकि गेल और दिल्ली सरकार की ज्वॉइंट वेचर है.
PSU Stocks में करें बिकवाली
UBS ने IGL के शेयर पर रेटिंग को घटा दिया है. शेयर पर जारी ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट में डबल डाउनग्रेड किया है. इसके तहत शेयर पर खरीदारी से अब बिकवाली की सलाह है. साथ ही शेयर पर टारगेट 630 रुपए से घटाकर 400 रुपए कर दिया है. 9 जनवरी को शेयर BSE पर 429.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
शेयर में गिरावट की क्या है वजह?
ब्रोकरेज ने जारी रिपोर्ट में लिखा कि FY23 से 26 तक IGL की वॉल्यूम ग्रोथ में धीमेपन का अनुमान है. इस दौरान वॉल्यूम ग्रोथ 6% CAGR रहेगी. EV के बढ़ते चलन से वॉल्यूम पर असर होगा. दिल्ली सरकार के तरफ से EV के आर्डर का बड़ा असर IGL के वॉल्यूम पर होगा. FY21 से 23 में भी नए CNG स्टेशन के मुकाबले वॉल्यूम ग्रोथ कम रही. कंपनी की मार्जिन में स्थिरता जारी रहेगी और आगे ज्यादा बढ़त का अनुमान नहीं है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:19 AM IST