बाजार बंद होते ही Infosys ने जारी किये नतीजे, अनुमान से कमजोर; मुनाफा घटकर ₹6106 करोड़
Infosys Q3FY24 results: इन्फोसिस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए . कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 6106 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है.
Infosys Q3FY24 results
Infosys Q3FY24 results
Infosys Q3FY24 results: दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 6106 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है. जो पिछली तिमाही के मुकाबले 1.7 फीसदी कम है. कंपनी का रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा. तीसरी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का रेवेन्यू 38821 करोड़ रुपये रहा.
इन्फोसिस ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT 3.8 फीसदी (QoQ) घटकर 7961 करोड़ रुपये रह गया. जोकि सितंबर 2023 तिमाही में 8274 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन 21.2 फीसदी से 70 bps (QoQ) घटकर 20.5 फीसदी रह गया. डॉलर टर्म में कंपनी का रेवेन्यू 4718 मिलियन डॉलर से 1.2 फीसदी (QoQ) घटकर 4663 मिलियन डॉलर रह गया.
इन्फोसिस कंसो मुनाफा 6106 करोड़ डॉलर रह गया. जी बिजनेस से 6220 करोड़ का अनुमान जताया था. सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 6212 करोड़ रुपये था. कंसो आय 38821 करोड़ रुपये रही. अनुमान 38525 करोड़ का था. दूसरी तिमाही में कंसो आय 38994 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इन्फोसिस का तीसरी तिमाही के दौरान एट्रिशन रेट 14.6% से घटकर 12.9% (QoQ) रह गया. रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 1.5-2% है. कंपनी ने लोअर एंड रेवेन्यू गाइडेंस 1% से बढ़ाकर 1.5% किया है. अपर एंड रेवेन्यू गाइडेंस 2.5% से घटाकर 2% किया है. ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 20-22% रेंज में बरकरार है.
इन्फोसिस ने Insemi Tech का 280 करोड़ में अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर में $320 करोड़ की डील जीती है. 31 दिसंबर तक कुल कर्मचारी 3.23 लाख थे.
04:51 PM IST