बाजार बंद होने से पहले 'डबल अपग्रेड' हुआ दिग्गज IT Stock, इन 6 आईटी शेयरों पर आई ताजा रिपोर्ट
IT Stocks to BUY: HSBC ने भारतीय आईटी कंपनियों पर अपनी ताजा रेटिंग जारी की है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. Infosys और Mphasis जैसे प्रमुख आईटी खिलाड़ियों को डबल अपग्रेड के साथ बेहतर टारगेट दिए गए हैं, जबकि Tech Mahindra और TCS को डाउनग्रेड किया गया है.
IT Stocks to BUY: शेयर बाजार में सुस्ती के कारोबार के बीच सोमवार को IT सेक्टर की कंपनियों पर बड़ी रिपोर्ट आई है. आईटी कंपनियों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC की ताजा रेटिंग सामने आई है. HSBC ने भारतीय आईटी कंपनियों पर अपनी ताजा रेटिंग जारी की है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. Infosys और Mphasis जैसे प्रमुख आईटी खिलाड़ियों को डबल अपग्रेड के साथ बेहतर टारगेट दिए गए हैं, जबकि Tech Mahindra और TCS को डाउनग्रेड किया गया है.
Infosys Share Price Target
HSBC ने Infosys को ‘Hold’ से डबल अपग्रेड कर ‘Buy’ की रेटिंग दी है. कंपनी का टारगेट प्राइस ₹1795 से बढ़ाकर ₹2120 कर दिया गया है. HSBC का मानना है कि Infosys की रणनीतियां और प्रदर्शन निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिला सकती हैं.
TRENDING NOW
Mphasis Share Price Target
Mphasis को भी HSBC ने ‘Hold’ से ‘Buy’ में अपग्रेड किया है. टारगेट प्राइस ₹2900 से बढ़ाकर ₹3600 किया गया है. HSBC के मुताबिक, Mphasis की ग्रोथ संभावनाएं इसे मजबूत निवेश विकल्प बनाते हैं.
Wipro Share Price Target
HSBC ने Wipro की रेटिंग ‘Reduce’ से डबल अपग्रेड कर ‘Hold’ की है. साथ ही, टारगेट प्राइस को ₹119 से बढ़ाकर ₹263 कर दिया गया है. यानी ब्रोकरेज को कंपनी के कारोबार के लिए अच्छा आउटलुक दिख रहा है.
Tech Mahindra Share Price Target
Tech Mahindra को HSBC ने ‘Hold’ से डबल डाउनग्रेड कर ‘Reduce’ की रेटिंग दी है. कंपनी का टारगेट प्राइस ₹1600 से घटाकर ₹1510 कर दिया गया है. मौजूदा स्थिति में कंपनी के लिए ग्रोथ चुनौतियां बनी हुई हैं.
TCS Share Price Target
TCS को HSBC ने ‘Buy’ से ‘Hold’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹4540 तय किया है.
Coforge Ltd Share Price Target
Coforge Ltd को HSBC ने ‘Buy’ से ‘Hold’ में डाउनग्रेड किया है. कंपनी का टारगेट प्राइस ₹8200 तय किया गया है. निकट भविष्य में कंपनी के ग्रोथ को लेकर आशंकाएं उठ रही हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:14 PM IST