नतीजों के बाद इस दिग्गज Bank Stock पर अनिल सिंघवी ने दी BUY की सलाह; जान लें ट्रिगर्स, टारगेट, स्टॉपलॉस
Bank Stocks to BUY:प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने गुरुवार को अपने Q3 रिजल्ट जारी किए. इसमें बैंक का नेट मुनाफा 17 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IndusInd Bank Futures में खरीदारी की सलाह दी है.
Bank Stocks to BUY
Bank Stocks to BUY
Bank Stocks to BUY: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में आज (19 जनवरी) मजबूत शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा तेजी है. इस बीच कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे आ रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने गुरुवार को अपने Q3 रिजल्ट जारी किए. इसमें बैंक का नेट मुनाफा 17 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IndusInd Bank Futures में खरीदारी की सलाह दी है.
IndusInd Bank Future
इंडसइंड बैंक फ्यूचर्स (IndusInd Bank Future) में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि IndusInd Bank Future में 1595 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 1640, 1650 और 1664 रुपये का दिया है. मार्केट गुरु का कहना है कि बैंक के अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं. बैंक की 20 फीसदी जबरदस्त लोन ग्रोथ रही. हालांकि स्लिपेज अनुमान से ज्यादा रहा. 19 जनवरी 2024 को शुरुआती सेशन में इंडसइंड बैंक के स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग हावी रही. शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.
IndusInd Bank कैसे रहे Q3 नतीजे
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 17.3 फीसदी उछाल के साथ 2297.9 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही में बैंक को 2181.47 करोड़ रुपए का प्रॉफिट रहा था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में भी हेल्दी ग्रोथ दिखा है. यह 5295.7 करोड़ रुपए रहा है. यह बैंकिंग स्टॉक गुरुवार (18 जनवरी) को 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1613 रुपए (IndusInd Bank Share Price) पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंक का PPOP यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट बिफोर प्रोविजिनिंग एंड कंटिजेंसी 4002.22 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 29.56 रुपए का रहा जो एक साल पहले 25.27 रुपए और सितंबर तिमाही में 28.10 रुपए था. स्टैंडअलोन NPA की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 1.92% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.93% और एक साल पहले समान तिमाही में 2.06% था. नेट एनपीए की बात करें तो 0.57% रहा जो एक साल पहले 0.62% और सितंबर तिमाही में भी 0.57% था.
10:08 AM IST