मजबूत फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स, ICICI Securities का दांव; 32% तक मिल जाएगा रिटर्न
Top-5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Prince Pipes, Mahanagar Gas, Indusind Bank, Bajaj Consumer, Godrej Consumer शामिल हैं.
ICICI Securities Top 5 Stocks pick
ICICI Securities Top 5 Stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: होली के बाद बाजार में ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिलेगा. अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है. हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की मजबूती है. ऐसे में लंबी अवधि का नजरिया तगड़ा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. शेयरों में Prince Pipes, Mahanagar Gas, Indusind Bank, Bajaj Consumer, Godrej Consumer शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों को 32 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Prince Pipes
Prince Pipes के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 723 रुपये है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 561 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Mahanagar Gas
Mahanagar Gas के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1545 रुपये है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1342 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Indusind Bank
Indusind Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2000 रुपये है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1,517 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 32 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Bajaj Consumer
Bajaj Consumer के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 280 रुपये है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 218 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
Godrej Consumer स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1420 रुपये है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1210 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:50 AM IST