धुआंधार रिटर्न के लिए खरीदें ये 3 Defence Stocks, ब्रोकरेज ने दिए टारगेट; 1 साल में 145% तक उछले
Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने डिफेंस सेक्टर के ऐसे तीन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Dynamatic Technologies, Azad Engineering और Bharat Dynamics शामिल हैं.
Defence Stocks to Buy
Defence Stocks to Buy
Defence Stocks to Buy: दमदार ऑर्डर बुक के दम पर डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक में बीते कई महीने से दमदार तेजी है. इन स्टॉक्स में आगे का आउटलुक भी बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने डिफेंस सेक्टर के ऐसे तीन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में Dynamatic Technologies, Azad Engineering और Bharat Dynamics शामिल हैं. निवेशकों को इन स्टॉक्स में करीब 60 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इन शेयरों में 145 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Dynamatic Technologies
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने डायनमेटिक टेक्नोलॉजीज (Dynamatic Technologies) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10,250 रुपये दिया है. 12 अगस्त 2024 को शेयर 6857 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. डायनमेटिक टेक्नोलॉजी की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर बीते एक साल में 75 फीसदी से ज्यादा उछला है. जबकि 2024 में अब तक 35 फीसदी रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन में दिक्कतों के चलते नियर टर्म में चैलेंज रह सकता है. पहली तिमाही (Q1FY25) में परफॉर्मेंस स्टेबल रही. ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी के इंडिया बिजनेस की परफॉर्मेंस ओवरसीज से बेहतर रही. सप्लाई चेन में मौजूदा चैलेंज के कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने Q4FY24 नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए है, जिनसे FY27 से अर्निंग्स हो सकती है.
Azad Engineering
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,450 रुपये दिया है. 12 अगस्त 2024 को शेयर 1659 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 48 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. आजाद इंजीनियरिंग की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर बीते एक साल में करीब 145 फीसदी उछला है. जबकि 2024 में अब तक 140 फीसदी रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रही. रेवेन्यू 30 फीसदी, कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 30 फीसदी (YoY) बढ़ा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. आगे कंपनी नए कस्टमर जोड़ेगी. ऐसे में कंपनी हाई अर्निंग्स को बनाए रख सकती है. कंपनी की 95,000m2 का नया प्लांट FY26 से पहले बनकर तैयार हो सकता है. इससे मीडियम-टर्म में विजिबिलिटी देखने को मिल सकती है.
Bharat Dynamics
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर पर रेटिंग अपग्रेड कर BUY की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,745 रुपये दिया है. 12 अगस्त 2024 को शेयर 1343 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. भारत डायनेमिक्स की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर बीते एक साल में 138 फीसदी से ज्यादा उछला है. जबकि 2024 में अब तक 55 फीसदी रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज का कहना है, सप्लाई चेन की दिक्कत के चलते परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है लेकिन लॉन्ग-टर्म आउटलुक बेहतर है. पहली तिमाही (Q1FY25) में EBITDA अनुमान से कमजोर रहा. एबिटडा में कमी से नेट प्रॉफिट घटकर 720 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, कंपनी के साथ पॉजिटिव बात यह है कि भारतीय एयरफोर्स ने Su-3O और LCA Tejas fighter के लिए 200 एस्ट्रा एयर टू एयर मिसाइल के प्रोडक्शन के लिए DRDO और BDL को मंजूरी दी है. मैनेजमेंट ने FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 30–35% जताया है, जबकि मार्जिन 15–20% के बीच रह सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:31 PM IST