दौड़ने को तैयार ये 5 Defence Stocks, तुरंत खरीद लें; सालभर में 180% तक दिया रिटर्न
Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities की रिपोर्ट से ऐसे 5 Defence Stocks लिए हैं, जिनमें खरीदारी की सलाह और आगे इनमें निवेशकों को तगड़ी कमाई हो सकती है.
Defence Stocks to Buy
Defence Stocks to Buy
Defence Stocks to Buy: दमदार ऑर्डर बुक के दम पर डिफेंस शेयरों में आगे तगड़ा मूव बनता दिखाई दे रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने एक रिपोर्ट में बताया कि बजट से साफ संकेत मिले हैं कि सरकार का डिफेंस पर फोकस बना रहेगा. बजट में 1.72 लाख करोड़ रुपये का कैपिटल बजट एयरक्रॉफ्ट और एयरो इंजन के लिए आवंटित किया गया. सालाना आधार पर इसमें 67 फीसदी का इजाफा हुआ है. डिफेंस सेक्टर में 'आत्मनिर्भर' बनने के लिए सरकार का खर्च आगे भी बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में डिफेंस सेक्टर के कुछ शेयरों में आगे तगड़ी कमाई हो सकती है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities की रिपोर्ट से ऐसे 5 Defence Stocks लिए हैं, जिनमें खरीदारी की सलाह और आगे इनमें निवेशकों को तगड़ी कमाई हो सकती है. इन स्टॉक्स में Solar Industries, Azad Engineering, Zen Technologies, Dynamatic Technologies और Astra Microwave शामिल हैं.
Defence Stocks: क्या हैं ब्रोकरेज की टारगेट
Solar Industries
Solar Industries पर ICICI सिक्युरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 13,250 रुपये रखा है. 31 जुलाई 2024 को शेयर 10780 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से शेयर आगे करीब 23 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 180 फीसदी रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Azad Engineering
Azad Engineering पर ICICI सिक्युरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,450 रुपये रखा है. 31 जुलाई 2024 को शेयर 1626 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से शेयर आगे करीब 50 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 140 फीसदी रिटर्न दिया है.
Zen Technologies
Zen Technologies पर ICICI सिक्युरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,000 रुपये रखा है. 31 जुलाई 2024 को शेयर 1701 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से शेयर आगे करीब 18 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 170 फीसदी रिटर्न दिया है.
Dynamatic Technologies
Dynamatic Technologies पर ICICI सिक्युरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10,250 रुपये रखा है. 31 जुलाई 2024 को शेयर 7115 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से शेयर आगे करीब 44 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 65 फीसदी रिटर्न दिया है.
Astra Microwave
Astra Microwave पर ICICI सिक्युरिटीज ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 935 रुपये रखा है. 31 जुलाई 2024 को शेयर 894 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट प्राइस से शेयर आगे करीब 5 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 140 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:44 AM IST