Stocks to buy: शुगर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी में निवेश की सलाह, 40% तक रिटर्न का अनुमान
Stocks to buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग में खरीद की सलाह दी है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. ऐसे में करेक्शन के बाद खरीदने पर 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा.
Stocks to buy: गुरु नानक जयंती के कारण आज तो शेयर बाजार बंद है, लेकिन बुधवार को फिर से इसमें बड़ी हलचल दिखाई देगी. आज एशियाई बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस बीच ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद शुगर सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर में करीब 40 फीसदी की तेजी का अनुमान है. कंपनी का नाम है त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering) और यह शुगर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है.
कंपनी के बारे में जानिए
त्रिवेणी इंजीनियरिंग देश की बड़ी शुगर कंपनी है जिसकी क्रशिंग क्षमता 60 हजार TCD यानी टन्स केन पर डे है. डिस्टिलरी कैपेसिटी 660 KLD यानी किलो लीटर पर डे है और को-जेनरेशन पावर 104.5 मेगावाट है. कंपनी का बिजनेस पावर ट्रांसमिशन और वेस्ट वाटर मैनेजमेंट में भी है. कंपनी के ओवरऑल रेवेन्यू में इसका योगदान अभी 10 फीसदी है. कंपनी का लक्ष्य अपनी डिस्टिलरी क्षमता को वित्त वर्ष 2025 तक 21 करोड़ लीटर से बढ़ाकर 31 करोड़ लीटर सालाना तक करने की है.
सितंबर तिमाही का रिजल्ट
सितंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो शुगर वॉल्यूम में उछाल के के कारण रेवेन्यू में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल आया है. सेल्स में 26 फीसदी की तेजी आई है. डिस्टिलरी सेल्स में 45.2 फीसदी की तेजी आई है. EBITDA में सालाना आधार पर 57.7 फीसदी की गिरावट आई है और यह 45.4 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन 3.4 फीसदी रहा है. एडजस्टेड PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 74 फीसदी घटकर 24 करोड़ रहा है. प्रोडक्शन कॉस्ट में उछाल के कारण इसमें कमी आई है.
380 रुपए का टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 12 महीने का टारगेट 380 रुपए का रखा है. सोमवार को यह शेयर 2.18 फीसदी उछाल के साथ 276.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 10 फीसदी का उछाल आया है. निवेशक करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. निचले स्तरों पर खरीदारी करने से रिटर्न और ज्यादा मिलेगा. तीन सालों में इस शेयर ने 315 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि डिस्टिलरी सेल्स में 55.5 फीसदी की दर से सालाना वृद्धि का अनुमान है जिसके कारण वित्त वर्ष 2024 तक कमाई में औसतन 20.3 फीसदी की वृद्धि देखी जा सकती है.
इथेनॉल प्रोडक्शन में भारी उछाल
डिस्टिलरी क्षमता विस्तार से इथेनॉल प्रोडक्शन में तेजी आएगी. ब्लेंडिंग टारगेट को लेकर सरकार गंभीर है जिससे कंपनी को काफी फायदा होगा. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का इथेनॉल वॉल्यूम 11.8 करोड़ लीटर था जिसे वित्त वर्ष 2024 तक 25 करोड़ लीटर पर पहुंचने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2025 में इसके 31 करोड़ लीटर तक पहुंचने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:48 PM IST