Stocks to buy: इस साल 55 फीसदी रिटर्न देने वाला 100 रुपए का यह शेयर अभी और देगा 25% का रिटर्न, जानिए ब्रोकरेज का टारगेट
Stocks to buy: रिटेल निवेशकों को सस्ते शेयर की तलाश रहती है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीद की सलाह दी है. इस शेयर में 25 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. इस साल अब तक इसने 55 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Stocks to buy: सस्ते शेयर में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो Bharat Electronics शानदार विकल्प है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश है. इस साल इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 3.2 फीसदी, एक महीने में 7.33 फीसदी, तीन महीने में करीब 15 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 62 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल में 170 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस समय यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है. अपने 52 सप्ताह के न्यूतम स्तर से इस स्टॉक में अब तक करीब 75 फीसदी का उछाल आ चुका है.
नॉन-डिफेंस सेगमेंट पर फोकस बढ़ा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट की लीडिंग कंपनी है. यह एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का निर्माण करती है. कंपनी का फोकस अब नॉन-डिफेंस सेगमेंट पर है और वह इसका योगदान बढ़ाकर 20 फीसदी तक पहुंचाना चाहती है. सितंबर तिमाही के प्रदर्शन पर गौर करें तो रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी और तिमाही आधार पर 26.8 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का ऑर्डर बैकलॉक 52795 करोड़ का है.
कंपनी का ऑर्डर बुक अच्छा है
कंपनी के रेवेन्यू और ऑर्डर इन्फ्लो में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. ऑर्डर बुक अच्छा है. इसके अलावा कंपनी अब नॉन डिफेंस सेगमेंट पर फोकस कर रही है. कंपनी का जोर अब निर्यात पर बढ़ा है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी का ऑर्डर पाइपलाइन भरा है. वित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18.5 फीसदी, EBITDA में 20.1 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किस ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है?
ब्रोकरेज ने Bharat Electronics के लिए टारगेट प्राइस 135 रुपए का रखा है जो 25 फीसदी ज्यादा है. सितंबर में भी ब्रोकरेज ने सेम टार्गेट दिया था. टार्गेट पीरियड 12-18 महीने का है. प्रभूदास लीलाधर ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 125 रुपए का रखा है. Edelweiss Group ने 130 रुपए का टार्गेट दिया है. अक्टूबर में ही पहले ब्रोकरेज ने केवल 114 रुपए का टार्गेट दिया था. ICICI Securities ने इसके लिए 125 रुपए का टार्गेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:54 PM IST