1-3 महीने में 20% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है यह Miniratna Stock, एक महीने में 25% उछला
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HUDCO ने मंथली चार्ट पर ब्रेक-आउट दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने 1-3 महीने के लिए बड़ा टारगेट दिया है. बीते एक महीने में यह शेयर 25% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.
HUDCO Share Price Target: मिनिरत्न कंपनी हुडको ने आज 52 वीक का नया हाई बनाया. यह पीएसयू स्टॉक 1.28 फीसदी उछाल के साथ 75 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 75.70 रुपए के स्तर तक पहुंचा था जो नया हाई है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है और अगले 1-3 महीने के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया है.
कैपिटल एक्सपेंडिचर का मिलेगा लाभ
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि HUDCO गवर्नमेंट स्कीम्स को फाइनेंस करती है. ये स्कीम्स इंडियन हाउसिंग एंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट से होती हैं. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर का मेगा प्लान रखा है. इसमें सरकार का फोकस PMAY यानी प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और अन्य कई योजनाओं पर होगा. कंपनी के लिए यहां अपार संभावनाएं बनती दिख रही हैं.
टेक्निकल आधार पर मिला है ब्रेक-आउट
रेटिंग एजेंसी CARE, ICRA और IRRPL ने लॉन्ग टर्म बॉरोइंग के आधार पर “AAA” की शानदार रेटिंग दी है. टेक्निकल ऐनालिसिस की बात करें तो इसने मंथली चार्ट पर ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दिया है. हेल्दी वॉल्यूम के साथ यह ब्रेकआउट मिला है जो शॉर्ट टर्म में स्टॉक में जान देने का काम करेगा. टेक्निकल RSI इंडिकेटर्स नई तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.
HUDCO Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से इसके लिए 91 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 21 फीसदी से ज्यादा है. 64 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक हफ्ते में इस शेयर ने 10 फीसदी, एक महीने में करीब 25 फीसदी, तीन महीन में 35 फीसदी, इस साल अब तक 44 फीसदी, एक साल में 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:50 PM IST