Hospital Stock में कवरेज की शुरुआत, 46% अपसाइड का मिला पहला मेगा टारगेट
Yatharth Hospital के शेयर में फिलिप कैपिटल ने कवरेज की शुरुआत की है. फिलहाल यह शेयर ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. 45 फीसदी अपसाइड का पहला बड़ा टारगेट मिला है.
Best Hospital Stocks to BUY.
Best Hospital Stocks to BUY.
Hospital Stocks to BUY: डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने हॉस्पिटल स्टॉक यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है. गुरुवार को यह शेयर 564 रुपए (Yatharth Hospital Share Price) पर बंद हुआ. जुलाई 2023 में इसका 300 रुपए पर आईपीओ आया था. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि इस कंपनी ने अंडर सर्व्ड मार्केट पर फोकस किया है. गुरुग्राम और NCR के मेडिकल हब के मुकाबले नोएडा के सुदूर इलाकों में मेडिकल कॉस्ट करीब 10% कम रहता है. लोग इस बात को समझने लगे हैं और भीड़ धीरे-धीरे शिफ्ट हो रही है.
Yatharth Hospital की कैपेसिटी
नोएडा में यथार्थ हॉस्पिटल ने 250 बेड से शुरुआत की थी और पहली तिमाही के आधार पर यह बढ़कर 1605 बेड पर पहुंच गई है. अगले 3-4 सालों में टोटल बेड काउंट 2800 के पार पहुंचाने की योजना है. वर्तमान में इसकी ऑक्यूपेंसी 61% है. ऐसे में यहां भी ग्रोथ का स्पेस बनता है. FY27 तक ऑक्यूपेंसी 65% पर पहुंचने और बेड कैपेसिटी विस्तार के कारण सेल्स में 500 करोड़ का इजाफा देखने को मिलेगा.
Yatharth Hospital का ग्रोथ दमदार रहा है
FY21-24 के बीच कंपनी का टॉपलाइन यानी सेल्स 43% CAGR से बढ़ा. ऑक्यूपेंसी और नंबर ऑफ बेड के साथ में ARPOB यानी ऐवरेज रेवेन्यू पर ऑक्यूपाइड बेड बढ़ने के कारण यह ग्रोथ मेंटेन रहने की उम्मीद है. मुख्य रूप से नॉर्दन स्टेट्स में ऑपरेट करती है. हाई पॉप्युलेशन डेनसिटी एरिया के करीब हॉस्पिटल खोलने के कारण इसका ग्रोथ आउटलुक दमदार है.
Yatharth Hospital Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए फिलिप कैपिटल ने यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और 827 रुपए का पहला बड़ा टारगेट दिया है. गुरुवार को यह शेयर 564 रुपए पर बंद हुआ. इसके मुकाबले टारगेट 45-46% से ज्यादा है 25 सितंबर को स्टॉक ने 599 रुपए का लाइफ हाई भी बनाया. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 6 फीसदी और एक महीने में 10 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक किसी करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:13 PM IST