Diwali पर शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये 2 Smallcap स्टॉक्स, मिलेगा धमाका रिटर्न
Diwali Stocks to BUY: दिवाली पर शाम को कुछ समय के लिए बाजार खुलेगा. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 2 स्मॉलकैप स्टॉक्स को चुना है. आइए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस जानते हैं.
Diwali Stocks to BUY: लगातार दूसरे हफ्ते बाजार में तेजी रही. निफ्टी में 1 फीसदी की तेजी के साथ 19425 और सेंसेक्स 64905 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.6 फीसदी और स्मॉलकैप में 2.1 फीसदी की तेजी रही. आज शाम को 6 बजे कुछ समय के लिए बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने कैश मार्केट में Yatharth Hospital और KNR Constructions को चुना है.
Yatharth Hospital Share Price Target
कैश मार्केट में एक्सपर्ट की पहली पसंद Yatharth Hospital है. यह शेयर 390 रुपए पर बंद हुआ. हाल ही में इसका आईपीओ आया था और जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 4 जगह यह हॉस्पिटल ऑपरेट करती है. Q2 रिजल्ट दमदार रहा. प्रॉफिट में 50 फीसदी की तेजी रही. वैल्युएशन आकर्षक है. 415 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 380 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 10, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Yatharth Hospital और KNR Cons को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/UWlV7G4kvi
KNR Constructions Share Price Target
KNR Constructions का शेयर 265 रुपए पर बंद हुआ. यह एक इन्फ्रा स्टॉक है. ह कंपनी रोड, ब्रिज, फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट्स करती है. आजकल अर्बन वाटर इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स भी कर रही है. क्लाइंट लिस्ट मजबूत है. रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत है. प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशिन जबरदस्त है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. शॉर्ट टर्म टारगेट 280 रुपए और 255 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:00 AM IST