शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks; एक्सपर्ट ने दी BUY की राय, कहा - होगी कमाई!
Midcap Stocks to Buy: हिमांशु गुप्ता ने लॉन्ग टर्म के लिए CESC के शेयर को पिक किया है. शेयर 77 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है, जोकि पावर जनरेशन और डिस्ट्रिब्युशन कारोबार से जुड़ी हुई है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में तगड़ी बिकवाली है. खराब ग्लोबल संकेतों और ऑटो बिक्री के कमजोर आंकड़ों से बाजार का मूड बिगड़ गया है. बाजार की इस कमजोरी में मार्केट एक्सपर्ट ने 3 मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने Expleo Solutions, Dreamfolks Services और CESC पर खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने इन शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशन और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है.
लॉन्ग टर्म के लिए तगड़ा स्टॉक
हिमांशु गुप्ता ने लॉन्ग टर्म के लिए CESC के शेयर को पिक किया है. शेयर 77 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है, जोकि पावर जनरेशन और डिस्ट्रिब्युशन कारोबार से जुड़ी हुई है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 5.5-6% का है. इन दिनों पावर सेक्टर रडार हैं, जिनमें लंबे कंसोलिडेशन के बाद बड़े मूव को तैयारी देखने को मिल रही है. शेयर पर 6-8 महीने के लिहाज से खरीदारी की राय है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 100 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 70 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
मोटी कमाई के लिए बेस्ट शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशन पिक के लिए डेट फ्री कंपनी Expleo Solutions के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. पिछले 5 सालों का प्रॉफिट CAGR 33% का है. 3 साल का रिटर्न ऑन इक्विटी 26% है. पिछली तिमाही में प्रोमोटर्स ने करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है. शेयर 1700 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. शेयर टेक्निकल बेसिस पर खरीदारी की सलाह है. शेयर पर 1630 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. पोजीशनल टारगेट 2000 रुपए का है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 2, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Dreamfolks Services
Positional Term- Expleo Solutions Ltd
Long Term- CESC@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockToBuy pic.twitter.com/zTJPE8rdep
शॉर्ट टर्म में होगा तगड़ा मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए Dreamfolks Services का शेयर पसंद है. इसकी वजह शेयर में काफी तेज बुलरन है. कंपनी एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक की सर्विसेज मुहैया कराती है. रिटर्न ऑन इक्विटी 33% का है. शेयर 830 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा लेवल पर शेयर खरीदें. इसके लिए 810 रुपए का डिप मिले तो और खरीदारी करें. शेयर पर 780 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं. इसके लिए 920-950 रुपए तक का टारगेट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:12 PM IST