शॉर्ट टर्म में होगी अच्छी कमाई, एक्सपर्ट ने इन 2 स्टॉक्स को चुना; जानें इमीडिएट टारगेट
Expert Stocks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने बुधवार को Datamatics को चुना और आज इसमें 10% का अपर सर्किट लगा. जानिए एक्सपर्ट ने आज अग्रेसिव निवेशकों के लिए किन 2 शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Expert Stocks: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 62450 के नीचे तो निफ्टी 18500 के नीचे बंद हुआ. बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में अग्रेसिव निवेशकों के लिए दो शेयरों में कमाई का मौका बताया है. पहला स्टॉक इन्फ्रा सेक्टर का IRB Infrastructure और दूसरा फूड प्रोसेसिंग कंपनी Gujarat Ambuja है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने दोनों शेयरों के लिए क्या टारगेट्स दिए हैं. एक्सपर्ट ने बुधवार को Datamatics में खरीद की सलाह दी थी और आज इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इस हफ्ते कल यानी शुक्रवार आखिरी कारोबारी सत्र होगा.
IRB Infrastructure target price
IRB Infrastructure का शेयर आज 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 29.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 32 रुपए का और स्टॉपलॉस 27 रुपए का रखना है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले करीब 10 फीसदी ज्यादा है. यह भारत की लीडिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो रोड, हाइवे, बिल्डिंग बनाती है. देश के सबसे बिजी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को यही कंपनी ऑपरेट करती है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 1, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में IRB Infrastructure और Gujarat Ambuja Exports को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/ukdgJ3Tpm5
IRB Infrastructure का ऑर्डर बुक मजबूत
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और समय-समय पर कंपनी को नया टेंडर मिलते रहता है. पास्ट का प्रदर्शन कंपनी का शानदार रहा है. सरकार भी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर फोकस्ड है जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा है. इन्फ्रा सेक्टर की सभी कंपनियों में शानदार एक्शन है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है.
Gujarat Ambuja Exports target price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट ने आज दूसरा स्टॉक Gujarat Ambuja Exports को चुना है. आज यह शेयर 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 252 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. 265 रुपए का टारगेट और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी से ज्यादा है. यह एशिया की सबसे बड़ी कोन प्रोसेसिंग कंपनी है.
Gujarat Ambuja का बिजनेस
भारतीय बाजार में कंपनी का मार्केट शेयर 25 फीसदी है. इसके क्लाइंट की बात करें तो डाबर, आईटीसी, पतंजलि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, पारले जैसी कंपनियों की लाइन लगी है. 30 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST