शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर में होगी तगड़ी कमाई, एक्सपर्ट ने दिया शॉर्ट टर्म के लिए यह टारगेट
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Dalmia Bharat Sugar और GM Breweries को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट क्या दिए गए हैं.
बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 62547 और निफ्टी 18534 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Dalmia Bharat Sugar और GM Breweries को चुना है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स के लिए शॉर्ट टर्म के लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
GM Breweries target price
एक्सपर्ट की लिस्ट में पहला नाम शराब बनाने वाली कंपनी GM Breweries का है. आज यह शेयर 2.65 फीसदी की मजबूती के साथ 574 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 657 रुपए और न्यूनतम स्तर 505 रुपए का है. एक्सपर्ट ने 595 रुपए का टारगेट और 560 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है.
GM Breweries business
GM Breweries कंट्री मेड लीकर और IMFL बनाने वाली बड़ी कंपनी है. मार्केट में इसके ब्रांड का दबदबा है. कंपनी पर कर्ज नहीं है और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 22 फीसदी के करीब है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की वैल्युएशन सस्ती है. FY2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 100 करोड़ से ज्यादा का रहा, जबकि मार्केट कैप केवल 1000 करोड़ रुपए का है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Dalmia Bharat Sugar और GM Breweries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/xB2z6B0Oe5
Dalmia Bharat Sugar target price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एक्सपर्ट की लिस्ट में दूसरा नाम Dalmia Bharat Sugar and Industries है. आज यह स्टॉक 3.13 फीसदी की तेजी के साथ 367 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 441 रुपए और न्यूनतम स्तर 281 रुपए का है. इसके लिए 380 रुपए का टारगेट और 360 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Dalmia Bharat Sugar
चौथी तिमाही में Dalmia Bharat Sugar and Industries का प्रदर्शन शानदार रहा. डेट इक्विटी रेशियो 0.17 है. कंपनी शुगर, एथेनॉल और पावर तीनों सेगमेंट में है. आज शुगर सेक्टर के सभी स्टॉक्स में तेजी है. खबर आ रही है कि डीजल में भी एथेनॉल को मिलाया जाएगा. यह इस सेक्टर के लिए ट्रिगर की तरह काम कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:07 PM IST