लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Amara Raja बैटर को चुना, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
रिकॉर्ड हाई पर बाजार में करेक्शन अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में निवेश का मौका लेकर आया है. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Amara Raja Batteries को चुना है. जानिए अगले 8-12 महीने के लिए क्या टारगेट दिया गया है.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स करीब 800 अंक फिसल कर 66800 और निफ्टी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19901 अंकों पर बंद हुआ. FII ने 3111 करोड़ रुपए और DII ने 573 करोड़ रुपए की बिकवाली की. प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि यह करेक्शन बाजार में हेल्दी है. अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में खरीदारी का यह मौका है.
Amara Raja Batteries
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म लिहाज से बैटरी बनाने वाली कंपनी Amara Raja Batteries को चुना है. यह शेयर 643 रुपए के स्तर पर है. कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है. यह ग्रुप इंडस्ट्रियल बैटरी, बैटरी कंपोनेंट, ऑटो कंपोनेंट, पावर प्रोजेक्ट्स, फूड एंड ब्रेवरेज, हेल्थकेयर, डेटा सेंटर्स समेत कई तरह के बिजनेस में है. आने वाले समय में कंपनी की योजना लीथियम बैटरी प्लांट लगाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी घुसने की है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @AvinashGoraksha
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2023
https://t.co/jyE9i1kWIN
Amara Raja Batteries के लिए टारगेट प्राइस
अगले 8-12 महीने का टारगेट 750 से लेकर 775 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 20 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 709 रुपए का है. एक महीने में इस शेयर में ढ़ाई फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में 1.4 फीसदी की तेजी है. इस साल अब तक करीब 13 फीसदी उछला है. ऐसे में यह अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर लॉन्ग टर्म के लिए मिल रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:58 PM IST