Diwali Picks 2022: मुहूर्त शॉपिंग के लिए बना लें क्वालिटी स्टॉक्स की लिस्ट; SBI Securities का 7 शेयरों पर दांव, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Diwali Picks 2022: ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्युरिटीज (SBI Securities) ने निवेशकों को चुनिंदा 7 दमदार स्टॉक्स (Diwali Picks 2022) में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में आगे 19 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Diwali Stock Picks 2022: फेस्टिव सीजन के दौरान पोर्टफोलियो में क्वालिटी शेयरों की शॉपिंग को लेकर जोश रहता है. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच दिवाली (संवत 2079) अच्छे स्टॉक्स की खरीदारी की मौका है. बाजार में भी दिवाली का जोश देखने को मिल रहा है. पिछले चार सेशन की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार दबाव में दिखाई दिया. ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्युरिटीज (SBI Securities) ने निवेशकों को चुनिंदा 7 दमदार स्टॉक्स (Diwali Picks 2022) में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में आगे 19 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है.
SBI Securities का कहना है कि बीते एक साल में बाजार का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. Nifty50 ने करीब 5.6 का निगेटिव रिटर्न दिया. ग्लोबल और लोकल स्तर पर कई चुनौतियां रही. इसमें कोविड की तीसरी लहर के चलते लॉकडाउन, रूस-यूक्रेन संकट, महंगाई के चलते बढ़ती ब्याज दरें जैसी घटनाओं का असर बाजार पर देखा गया. अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 के दौरान विदेशी निवेशक (FIIs) 2653 अरब रुपये की नेट बिकवाली की. जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3215 अरब रुपये बाजार में लगाए. बाजार की उठापटक के बीच पावर, कैपिटल गुड्स, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर आउटपरफॉर्मर रहा है. BSE Power, BSE Capital Goods और BSE Auto टॉप परफॉर्मिंग सेक्टोरल इंडेक्स रहे. इनमें क्रमश: 37.0%, 18.7%, और 11.0% की तेजी रही.
SAMVAT 2079 में दिखेगा जोश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि संवत 2079 में बाजार में रिकवरी देखने को मिलेगी. भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर है. भारत दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. IMF के मुताबिक, CY23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1 फीसदी रह सकती है और यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी होगी. राजनीतिक स्थिरता, मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स के चलते भारत ग्लोबल ट्रेड में लीडरशिप पोजिशन हासिल करने के लिए तैयार है. चीन प्लस 1 (China+1) में भारत के मजबूत अल्टरनेटिवस है.
ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार में घरेलू निवेशक लागातर बुलिश बने हुए हैं. म्यूचुअल फंड में सितंबर 2022 के दौरान रिकॉर्ड 12,976 करोड़ रुपये का SIP इनफ्लो देखने को मिला. दूसरी ओर, निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ दमदार है. FY22-FY25E के दौरान 11 फीसदी अर्निंग्स CAGR की उम्मीद है. वहीं, ग्लोबल लेवल पर कमोडिटी की कीमतों में गिरावट का भारत को फायदा होगा. 3 साल के बाद घरेलू लोन ग्रोथ में रिकवरी आ रही है. इसका मतलब कि भारतीय उपभोक्ताओं, एसएमई और बड़े कॉरपोरेट्स का भरोसा मजबूत है और अर्थव्यवस्था को लेकर उनका रुख सकारात्मक है. संवत 2079 में प्राइवेट एवं पीएसयू बैंक्स, कंजम्शन, ऑटो, रियल एस्टेट एंक्सीलरी, ट्रैवल एंड टूरिज्म और टेलीकॉम सेक्टर फोकस में रहेगा.
दिवाली के टॉप 5 मुहूर्त पिक्स
HDFC Bank Limited
टारगेट: 1,705
CMP: 1458
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
ITC
टारगेट: 406
CMP: 346
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Bank of Baroda
टारगेट: 155
CMP: 138
अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी
United Spirits
टारगेट: 987
CMP: 828
अनुमानित रिटर्न: 19 फीसदी
Sumitomo Chemical India
टारगेट: 596
CMP: 515
अनुमानित रिटर्न: 16 फीसदी
Whirlpool
टारगेट: 1,895
CMP: 1622
अनुमानित रिटर्न: 17 फीसदी
Mold-Tek Packagin
टारगेट: 999
CMP: 875
अनुमानित रिटर्न: 14 फीसदी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:26 PM IST