Diwali Picks: तगड़े मुनाफे के लिए इस शेयर में करें निवेश का शुभारंभ, एक्सपर्ट ने बताया दिवाली तक का टारगेट
Diwali Picks: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि FY25 में कंपनी का फ्री कैश फ्लो 2000-2100 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. कंपनी के रिटर्न रेश्यो भी जबरदस्त हैं, जोकि 20-25% के आसपास है.
Diwali on Zee
Diwali on Zee
Diwali Picks: देशभर में त्योहारों की धूम है. दिवाली आने में बस पर कुछ बचा समय है. शेयर बाजार में भी लगातार बिकवाली के बाद अब निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है. इसमें कमाई का मौका बन रहा है. मार्केट एक्सपोर्ट ने दिवाली के मौके पर खरीदारी के लिए मेटल सेक्टर से APL Apollo का शेयर पिक किया. उन्होंने कहा कि शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार है.
मेटल सेक्टर का स्टॉक चमकेगा
SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल ने कहा कि APL Apollo के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर 1540 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. शेयर पर 2050 रुपए का अपसाइड टारगेट है. निवेशकों को 6-12 महीने के लिए निवेश की राय है.
🌟🎇DIWALI INVESTMENT IDEA
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2023
निवेश की एक शानदार DII PICK... दिवाली में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
आज SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल बताएंगे कौनसा खरीदें शेयर, क्या रखें टार्गेट्स?#DiwaliOnZee #StocksToBuy #investment #DIIPICK @AnilSinghvi_ @_sbisecurities @SunnyyAgrawal pic.twitter.com/HeEMpQXSgX
जबरदस्त ग्रोथ का अनुमान
सनी अग्रवाल ने कहा कि APL Apollo FY24 में 2.8 मिलियन टन की सेल्स वॉल्यूम दर्ज करेगी. FY25 में 3.8 मिलियन टन की सेल्स वॉल्युम दर्ज करने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में कंपनी का मुनाफा करीब 2 गुना होने का अनुमान है. ऐसे में FY25 में कंपनी का प्रॉफिट 1500 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि FY25 में कंपनी का फ्री कैश फ्लो 2000-2100 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. कंपनी के रिटर्न रेश्यो भी जबरदस्त हैं, जोकि 20-25% के आसपास है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:54 PM IST