Diwali Picks: HDFC सिक्योरिटीज ने संवत 2079 के लिए इन 10 शेयरों में दी निवेश की सलाह, मिलेगा बंपर रिटर्न
Diwali Muhurat Picks: संवत 2079 के लिए दिवाली स्टॉक पिक्स में ब्रोकरेज हाउस ने 10 शेयरों को चुना है, जिसमें निवेशक अगली दिवाली तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
भारत बड़े पैमाने पर घरेलू खपत वाली अर्थव्यवस्था है. (Photo Credit- hdfcsec)
भारत बड़े पैमाने पर घरेलू खपत वाली अर्थव्यवस्था है. (Photo Credit- hdfcsec)
Diwali Muhurat Picks: दिवाली के साथ संवत 2079 की शुरुआत हो जाएगी. घरेलू ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने कहा, संवत 2079 में बाजार में वोलैटिलिटी जारी रह सकती है. ग्लोबल स्तर और विशेष रूप से घरेलू मोर्चे पर ग्रोथ की बहाली सुस्त मूड को दूर करने और बाजारों में निरंतर तेजी के रास्ते पर वापस आने के लिए जरूरी है. संवत 2079 के लिए दिवाली स्टॉक पिक्स में ब्रोकरेज हाउस ने 10 शेयरों को चुना है, जिसमें निवेशक अगली दिवाली तक के लिए निवेश कर सकते हैं.
HDFC सिक्योरिटीज ने कहा, भारत बड़े पैमाने पर घरेलू खपत वाली अर्थव्यवस्था है. अब PLI जैसी योजनाओं की मदद से विनिर्माण में विस्तार करने की कोशिश कर रहा है. डोमेस्टिक इन्वेस्टमेंट साइकिल में रिवाइवल के संकेत दिख रहे हैं और नॉर्मल मॉनसून के साथ इकोनॉमी की नींव रखी गई है ताकि ग्रोथ की अपनी पिछली दरों को पा सके. देश की बड़ी कंपनियों ने लोन कम किया है और अपनी बैलेंस शीट में सुधार किया है और अब विस्तार के लिए तैयार दिख रहे हैं.
मुहूर्त ट्रेडिंग 2022 की टाइमिंग?
शेयर बाजार बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली (Diwali 24 October 2022) पर शाम 6:15 बजे ट्रेडिंग (विशेष मुहूर्त कारोबार) शुरू होगी और 7:15 बजे खत्म हो जाएगी. इस दौरान आप शेयरों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे. दोनों एक्सचेंज के मुताबिक, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा. इसके बाद शाम 6:15 से 7:15 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
Stock | LTP | Add on DIP To | Target |
Aster DM Healthcare | 242 रुपये | 211 रुपये | 278 रुपये |
Bharat Dynamics | 858 रुपये | 774 रुपये | 1022 रुपये |
Bharat Electronics | 101 रुपये | 87 रुपये | 123 रुपये |
Cipla | 896 रुपये | 784 रुपये | 1069 रुपये |
Birla Corporation | 1109 रुपये | 992 रुपये | 1283 रुपये |
ICICI Bank | 895 रुपये | 791 रुपये | 1058 रुपये |
TCI Express | 870 रुपये | 773 रुपये | 999 रुपये |
Rail Vikas Nigam | 36.75 रुपये | 32.75 रुपये | 42.25 रुपये |
Deepak Fertilizers | 536 रुपये | 468 रुपये | 624 रुपये |
Sun TV | 1890.4 रुपये | 1640 रुपये | 2169 रुपये |
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
(डिस्क्लेमर: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:01 AM IST