Diwali Picks: ये 5 शेयर कराएंगे धनवर्षा, अगली दिवाली तक के लिए बना लें पोर्टफोलियो
Diwali 2023 Picks: शेयरखान (Sharekhan) ने अगले 12 महीने के नजरिए से 5 शेयर चुने हैं. ब्रोकरेज की इस पिक में CESC, Granules India, Welspun Corp, SP Apparels और Marico शामिल हैं. इनमें अगली दिवाली तक 24 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Diwali 2023 Picks: शेयर बाजार में विदेशी सेंटीमेंट्स के चलते उतार-चढ़ाव बना हुआ है. दिवाली निवेश की शुभ शुरुआत का अच्छा मौका होता है. इस दौरान क्वॉलिटी शेयरों के साथ पोर्टफोलियो तैयार करें तो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अगले 12 महीने के नजरिए से 5 शेयर चुने हैं. ब्रोकरेज की इस पिक में CESC, Granules India, Welspun Corp, SP Apparels और Marico शामिल हैं. इन शेयरों में अगली दिवाली तक 24 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
CESC
CESC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 105 रुपये का है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 89.20 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Granules India
Granules India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 417 रुपये का है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 366 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Welspun Corp
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Welspun Corp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 576 रुपये का है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 488 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
SP Apparels
SP Apparels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 673 रुपये का है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 584 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Marico
Marico के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 645 रुपये का है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 520 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:05 AM IST