₹760 का भाव छुएगा SBI का शेयर, दमदार Q4 नतीजों पर ब्रोकरेज बुलिश; PSU बैंक दे रहा है 1130% डिविडेंड
Dividend Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. SBI को मार्च तिमाही की अवधि में 16,694.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक SBI के शेयर में शुक्रवार (19 मई) को सपाट कारोबार देखने को मिला है. सरकारी बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. बैंक का मुनाफा और इनकम बढ़ी है. जनवरी-मार्च के दौरान बैंक ने करीब 16,694 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. बेहतर नतीजों के अलावा बैंक ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 1130 फीसदी डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है.
SBI: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 725 रुपये रखा है. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने 715 रुपये के लक्ष्य के साथ पीएसयू बैंक शेयर पर 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोन की लागत में कमी और मार्जिन बढ़ने से बैंक को जबरदस्त मुनाफा हुआ है. FY24 के लिए अर्निंग्स अनुमान में इजाफा किया है.
जेपी मॉर्गन ने एसबीआई पर 720 के लक्ष्य के साथ 'ओवरवेट' की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ब्याज से इनकम अनुमान से 11 फीसदी ज्यादा रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुामन के मुताबिक रहा. जेफरीज (Jefferies) ने 760 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
गोल्डमैन सैक्श (Goldman Sachs) ने एसबीआई पर खरीदारी की सलाह दी है टारगेट 743 से बढ़ाकर 746 किया है. Citi ने भी 710 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मैक्वायरी की रेटिंग 'आउटपरफॉर्म' है और टारगेट 695 का है.
SBI: 1130% दे रहा डिविडेंड
सरकारी बैंक SBI को मार्च तिमाही की अवधि में 16,694.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. जबकि 14800 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 9114 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ब्याज से कमाई यानी NII भी अनुमान से ज्यादा रहा, जोकि 40392 करोड़ रुपये रहा. सरकारी बैंक ने बताया कि स्टैंडलोन NII 40,392 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 31198 करोड़ रुपये थी. साथ ही तिमाही आधार पर नेट NPA 0.77% से घटकर 0.67% पर रही. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 3.14 फीसदी से घटकर 2.78 फीसदी रहा.
बैंक ने बताया कि उसका NPA प्रोविजनिंग 3262 करोड़ रुपए से घटकर 1278 करोड़ रुपए रहा. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक सरकारी बैंक ने जबरदस्त डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत प्रति शेयर 11.30 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू पर 1130 फीसदी के डिविडेंड को मंजूरी दी है. अंतिम फैसला AGM में लिया जाएगा. फिर AGM के 30 दिन के भीतर डिविडेंड की रकम खाते में आ जाएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:10 PM IST