Dividend Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के इस मल्टीबैगर में 23% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह, मिल रहा 1000% का बंपर डिविडेंड
Dividend Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर टाइटन ने 1000 फीसदी का डिविडेंड दिया है. Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं और 23% तक तेजी के लिए BUY की सलाह दी है.
Dividend Stocks to BUY: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक टाइटन ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. Q4 रिजल्ट के दम पर ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. तिमाही नतीजे भी बाजार अनुमान के मुताबिक रहे. आठ ब्रोकरेज हाउसेस में चार ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है. इस समय यह स्टॉक आधे फीसदी की तेजी के साथ 2670 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि Titan ने रिजल्ट के साथ में 1000 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
3280 रुपए तक जाएगा स्टॉक
चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म Citi ने टाइटन के लिए BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3130 रुपए से बढ़ाकर 3280 रुपए कर दिया है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 23 फीसदी से ज्यादा है. CLSA ने 3150 रुपए के टारगेट प्राइस को रिवाइज रकर 3210 रुपए कर दिया है और खरीद की सलाह दी है. गोल्डमैन सैश ने 3175 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और खरीद की सलाह दी है. शेयरखान ने इस स्टॉक के लिए BUY की रेटिंग और 2950 रुपए का टारगेट दिया है.
ओवरवेट की रेटिंग
जेपी मोर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है और 3000 रुपए का टारगेट दिया है. मोर्गन स्टैनली ने 3003 रुपए का टारगेट दिया है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. मैक्वॉयरी ने 3200 रुपए का टारगेट दिया है और आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. जेफरीज ने HOLD की सलाह दी है और 2550 रुपए का टारगेट दिया है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2791 रुपए और न्यूनतम स्तर 1825 रुपए है.
Titan Dividend record date
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 1000 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM के सात दिनों के बाद डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट (Titan Dividend record date)और पेमेंट डेट को लेकर विशेष जानकारी नहीं है. FY20223 के लिए कंपनी ने पहला डिविडेंड जुलाई 2022 में 7.5 रुपए का जारी किया था. यह दूसरा डिविडेंड है.
टाइटन का Q4 रिजल्ट कैसा रहा?
चौथी तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 27 फीसदी का उछाल (Titan Q4 Results) दर्ज किया गया जो बाजार के अनुमान से बेहतर है. EBITDA मार्जिन 10.5 फीसदी रहा जो बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9215 करोड़ रुपए रहा. Q4 में कंपनी का मुनाफा 734 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर प्रदर्शन की बात करें तो प्रॉफिट 49.5 फीसदी बढ़कर 491 करोड़ रुपए से 734 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रेवेन्यू 33.4 फीसदी उछाल के साथ 7276 करोड़ रुपए से बढ़कर 9704 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. EBITDA 33.5 फीसदी उछाल के साथ 1044 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 10 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दर्ज किया गया और 10.8 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:24 PM IST