₹125 का लेवल टच करेगा ये लार्ज कैप PSU स्टॉक, 1 साल में दिया 83% रिटर्न; Dividend पर आया ये बड़ा अपडेट
Dividend Stocks to Buy: बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके इस PSU शेयर पर ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि एनर्जी की डिमांड को देखते हुए थर्मल पावर में बड़े ऑर्डर आ सकते हैं.
Dividend Stocks to Buy: सरकारी सेक्टर की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Ltd- BHEL) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए फाइनल डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का ऐलान किया है. सोमवार (17 जुलाई) के कारोबारी सेशन में भेल के स्टॉक में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है. बीते एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके इस PSU शेयर पर ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि एनर्जी की डिमांड को देखते हुए थर्मल पावर में बड़े ऑर्डर आ सकते हैं. इसका फायदा भेल को हो सकता है.
BHEL: ₹125 का लेवल टच करेगा शेयर
नुवामा ने भेल (BHEL) पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 125 रुपये रखा है. 14 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 92.10 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 36 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 83 फीसदी उछल चुका है. 2023 में अब तक शेयर करीब 16 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है. BSE पर लार्ज कैप सेक्टर के इस शेयर का मार्केट कैप करीब 32,275 करोड़ रुपये है.
BHEL: शेयर पर क्या है राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत की एनर्जी सिक्युरिटी सबसे अहम है. मई 2023 में 221GW की पीक डिमांड रही. इस दौरान 3-4 फीसदी बफर कैपेसिटी रही. इसलिए पावर कैपेसिटी बढ़ाने की तत्काल जरूरी है. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) 4-5 साल के दौरान 24GW के थर्मल ऑर्डर देने पर विचार कर रहा है. FY30 तक रिन्युएगल एनर्जी से करीब 275 गीगावाट के एडिशन का लक्ष्य पूरा नहीं होता है, तो थर्मल ऑर्डर में 8– 9GW और जोड़ा जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नियर टर्म में थर्मल कैपेस रिवाइवल को देखते हुए भेल पर रेटिंग अपग्रेड कर BUY की है. साथ ही टारगेट प्राइस 85 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये किया है.
BHEL: FY23 डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
भेल ने सोमवार (17 जुलाई) को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 20 फीसदी फाइनल डिविडेंड (2 रुपये फेस वैल्यू) के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है. कंपनी डिविडेंड के लिए 11 अगस्त 2023 रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी की 24 अगस्त को होने वाली 59वीं एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान होगा. निवेशकों के अकाउंट में पेमेंट 22 सितंबर 2022 या इससे पहले किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:24 PM IST