360% डिविडेंड दे रहे टाटा ग्रुप के मेटल स्टॉक में आएगा 36% तक उछाल, BUY की सलाह; देखें ब्रोकरेज के टारगेट
Dividend Stock Tata Group Share: टाटा ग्रुप की कंपनी ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 360 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयरधारकों को नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकेरज हाउसेस टाटा स्टील के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
Dividend Stock Tata Group Share: टाटा ग्रुप के मेटल स्टॉक टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर में बुधवार को दायरे में कारोबार देखने को मिला. कंपनी के चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे उम्मीद से बहतर रहे. कंपनी का मुनाफा और इनकम दोनों में गिरावट रही. हालांकि, कंपनी का रीयलाइजेशन अनुमान से बेहतर रहा और कंपनी के नेट डेट में कमी आई है. वहीं, टाटा स्टील ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 360 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयरधारकों को नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकेरज हाउसेस टाटा स्टील के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Steel: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकेरज CLSA ने टाटा स्टील पर 125 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकेरज का कहना है कि Q4 रियलाइजेशन अनुमान से बेहतर रहा. साथ ही कंपनी के नेट डेट में कमी आई है. इंडिया ऑपरेशन से कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं. जोकि हमारे अनुमान से अच्छे रहे. स्टैंडअलोन EBITDA/टन बढ़कर 16700 हो गया, जबकि हमारा अनुमान 13750 टन का था. यूरोप के नुकसान भी अनुमान के मुताबिक ही रहे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा स्टील पर 150 रुपये का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारत का बिजनेस मजबूत है. डेट में कमी पॉजिटिव है. इंडिया बिजनेस से EBITDA/टन में तेज सुधार पॉजिटिव है. जेफरीज (Jefferies) ने टाटा स्टील पर 145 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने 110 के लक्ष्य के साथ शेयर पर 'इक्वलवेट' की राय बरकरार रखी है.
Tata Steel: शेयर में कितना आएगा उछाल
टाटा स्टील पर सबसे ज्यादा बुलिश टारगेट जेपी मॉर्गन ने 150 रुपये प्रति शेयर का दिया है. 2 मई 2023 को शेयर का भाव 110 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 36 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न है.
Tata Steel: कैसे रहे Q4 नतीजे
टाटा स्टील ने जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में उम्मीद से बेहतर रहे. पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही मुकाबले मार्च 2023 में कंपनी ने नेट प्रॅफिट और इनकम में गिरावट दर्ज की. मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 84 फीसदी घटकर 1566.24 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9,835.12 करोड़ था. इनकम में गिरावट से कंपनी का मुनाफा घटा है.
कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट मार्च 2023 तिमाही में घटकर 3,497 करोड़ रह गए, जो Q4FY22 में 7,899 करोड़ थे. हालांकि, इससे पिछली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 1918 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल इनकम गिरकर 63,131.08 करोड़ रुपये पर आ गई, जो कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 69,615.70 करोड़ थी.
चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजे आने के बाद टाटा स्टील के बोर्ड ने 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड का भुगतान 10 जुलाई से किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:41 PM IST