Dividend Stocks: सर्विस सेक्टर का ये स्टॉक दे रहा है 162.5% डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की तारीख
Dividend Stocks: सर्विस सेक्टर की लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 162.5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stocks: शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों को शेयरों में निवेश पर रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. सर्विस सेक्टर की लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 162.5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है.
Allcargo Logistics: 162.5 फीसदी डिविडेंड
Allcargo Logisticsने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 162.5 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी. Allcargo Logistics ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 15 मार्च 2023 है. अंतरिम डिविडेंड की वास्तविक भुगतान की तारीख 5 अप्रैल 2023 है.
Allcargo Logistics: 5 साल में 138% रिटर्न
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स (Allcargo Logistics) के निवेशकों के लिए बीते एक साल का रिटर्न करीब 17 फीसदी रहा है. हालांकि, इस साल अब तक का शेयर करीब 7 फीसदी टूट चुका है. वहीं, यह शेयर बीते पांच साल में मल्टीबैगर रहा है. शेयर में 138 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी, निवेशकों के लिए 1 लाख रुपये बीते 5 साल में 2.38 लाख से ज्यादा हो गए. बीते एक महीने में स्टॉक करीब 4 फीसदी रिकवर हो चुका है. बीएसई पर स्टॉक ने 14 नवंबर 2022 को 494.85 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया. वहीं, 26 जून 2022 को शेयर ने 249.50 रुपये एक साल का रिकॉर्ड लो बनाया था.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
06:13 PM IST