Dividend Stock TCS: नतीजों के बाद ₹4500 तक जाएगा भाव, क्या करें निवेशक? 2700% डिविडेंड दे रही कंपनी
Dividend Stock TCS: मैनेजमेंट का कहना है कि सभी मार्केट में अच्छी डील मोमेंटम जारी है. 7 तिमाहियों के ऊपरी स्तर पर ऑपरेटिंग मार्जिन है. AI और जेनरेटिव AI के लिए ग्राहकों की रूचि बढ़ रही है. कर्मचारियों को लगातार AI ट्रेनिंग दे रहे हैं.
Dividend Stock TCS share price
Dividend Stock TCS share price
Dividend Stock TCS: देश की सबसे बड़ी IT एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तीसरी तिमाही के नतीजों (Q3FY24) के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. नुवामा, मोतीलाल ओसवाल, गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में TCS का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़ा है. TCS ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 27 रुपये डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 11 जनवरी 2024 को शेयर 3726 रुपये (TCS Share Price) पर सेटल हुआ.
TCS Share Target: ₹4500 तक जाएगा भाव, आगे क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट 4400 से बढ़ाकर 4500 रुपये किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे बेहतर हैं और मैनेजमेंट की कंमेंट्री पॉजिटिव है. मैनेजमेंट का कहना है कि सभी मार्केट में अच्छी डील मोमेंटम जारी है. 7 तिमाहियों के ऊपरी स्तर पर ऑपरेटिंग मार्जिन है. AI और जेनरेटिव AI के लिए ग्राहकों की रूचि बढ़ रही है. कर्मचारियों को लगातार AI ट्रेनिंग दे रहे हैं. कंपनी को वेंडर कंसॉलिडेशन का लगातार फायदा मिल रहा है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4250 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड की दिक्कतों के बावजूद तीसरी तिमाही के नजीते बेहतर रहे हैं. शेयरखान (Sharekhan) ने टीसीएस पर 4200 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दीहै. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. गोल्डमैन सैक्स ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4200 से बढ़ाकर 4310 रुपये किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
जेफरीज ने 4000 के लक्ष्य के साथ टीसीएस पर 'होल्ड' की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3Q नतीजे मोटे तौर अनुमान के मुताबिकर रहे. डील बुकिंग सॉफ्ट है. हेडकाउंट तेजी से घटे हैं, इससे संकेत हैं अभी तक डिमांड में रिकवरी नहीं हुआ है. कंपनी के लिए तीसरी तिमाही में 70bps का मार्जिन एक्सपेंशन पॉजिटिव है. HSBC ने TCS पर होल्ड की रेटिंग दी है. टारगेट 3625 से बढ़ाकर 3640 किया है.
मॉर्गन स्टैनली ने TCS पर 'इक्वलवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 3900 दिया है. JP Morgan ने 3700 के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्रल' की राय दी है. नोमुरा ने Reduce की रेटिंग दी बरकरार रखी है. टारगेट 3120 से बढ़ाकर 3160 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में एग्जीक्यूशन अच्छा रहा. नई डील हासिल करने की रफ्तार धीमी रही. डिमांड बढ़ने के अभी संकेत कमजोर हैं. कमजोर हेडकाउंट एक बड़ी समस्या है. ऑट्रिशन मॉडरेट बना रह सकता है.
TCS Dividend: कैसे रहे नतीजे
TCS का तीसरी तिमाही (Q3FY24) में रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 फीसदी उछाल के साथ 60583 करोड़ रुपये रहा. CC आधार पर इसमें 1.7 फीसदी की तेजी रही. इमर्जिंग मार्केट में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रहा. भारतीय बिजनेस का ग्रोथ 23.4 फीसदी रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 50 bps के सुधार के साथ 25 फीसदी और नेट मार्जिन 19.4 फीसदी रहा. ऑर्डर बुक 8.1 बिलियन डॉलर का है. कंपनी की नेट इनकम में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 11276 करोड़ रुपये रहा. नेट कैश फ्रॉम ऑपरेशन 11276 करोड़ रुपये है जो नेट इनकम का 102 फीसदी है.
कंपनी ने प्रति शेयर 27 रुपये का डिविडेंड भी जारी किया है. फेस वैल्यु 1 रुपये है. कंपनी 1800 फीसदी यानी प्रति शेयर 18 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 900 फीसदी यानी प्रति शेयर 9 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी (TCS Dividend Record Date) और पेमेंट डेट 5 फरवरी (TCS Dividend Payment Date) है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:21 AM IST