Dividend Stock: सिर्फ 1 साल में ₹1 लाख के बन गए ₹3 लाख; अब कंपनी दे रही है 91% डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: डिफेंस सेक्टर की यह कंपनी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई है. महज एक साल में निवेशकों के पैसे तीन गुना हो गए. इस मल्टीबैगर स्टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2022 एक्स डेट और 22 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stock: सबमरीन और वारशिप बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू स्टॉक के लिए 9.10 रुपये (91 फीसदी) अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. डिफेंस सेक्टर की यह कंपनी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई है. महज एक साल में निवेशकों के पैसे तीन गुना हो गए. इस मल्टीबैगर स्टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2022 एक्स डेट और 22 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट है.
मझगांव डॉक: 1 साल में पैसा तीन गुना
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में निवेशकों का पैसा 1 साल में तीन गुना हो गया है. NSE पर कंपनी का शेयर भाव 22 नवंबर 2021 को 271.40 रुपये पर बंद हुआ. 18 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 818.95 रुपये पर था. इस तरह, महज 1 साल में निवेशकों को करीब 202 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में करीब 188 फीसदी उछल चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,637.03 करोड़ रुपये है. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की लिस्टिंग 12 अक्टूबर 2020 को हुई थी. यह शेयर NSE, BSE पर लिस्ट हुई है.
Mazagon Dock: कैसे रहे Q2 नतीजे
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का सितंबर 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58 फीसदी उछलकर 213.90 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में (Q2FY22) कंपनी का मुनाफा 135.03 करोड़ रुपये था. इस PSU कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 8.42 फीसदी बढ़कर 1,702.36 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,570.11 करोड़ रुपये था. इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,504.17 करोड से बढ़कर 1,604.52 करोड़ रुपये हो गया. बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारत का अग्रणी शिपयार्ड है. यह सबमरीन्स और वारशिप्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है. भारत में नौसेना के लिए यह वारशिप बनाती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:29 AM IST