क्या ₹5000 वाला Defence PSU Stock टूटकर 1200 रुपए पर आ जाएगा?
Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स पर कई ब्रोकरेज बेयरिश नजर आ रहा है. इनका अनुमान है कि शेयर में 60-70% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
Defence PSU Stock: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स डिफेंस सेक्टर की कंपनी है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह इंडियन नेवी के लिए सबमरीन्स और शिपयार्ड बनाती है. जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा. मार्जिन्स ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. रिजल्ट के बाद ICICI Securities को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 5000 रुपए का शेयर 1200 रुपए तक टूट सकता है. मतलब वर्तमान स्तर से शेयर में 70% तक गिरावट आ सकती है.
Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target
ब्रोकरेज ने कहा कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन चिंता वैल्युएशन को लेकर है. अभी यह शेयर 4975 रुपए के स्तर पर है. इसका 52 वीक हाई 5860 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. वहां से यह करीब 15-16% करेक्ट हो चुका है. कंपनी पर कर्ज ना के बराबर रह गया है. कमाई को लेकर आउटलुक भी अच्छा है. मार्जिन बने रहने की उम्मीद है और यह FY27 तक बने रहने की उम्मीद है. इसके बावजूद ब्रोकरेज ने SELL की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 900 रुपए से बढ़ाकर 1165 रुपए का दिया गया है.
FY25 के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया कमाई का अनुमान
ब्रोकरेज का पहले मानना था कि FY25 में नेट प्रॉफिट 2404 करोड़ रुपए रहेगा जिसे 51% रिवाइज कर 3625 रुपए कर दिया गया है. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट को 84% रिवाइज कर 3382 करोड़ रुपए कर दिया गया है. सेल्स को भी 15% बढ़ाकर 15647 करोड़ रुपए कर दिया गया है. FY25 में EPS यानी हर शेयर पर कमाई 180 रुपए रहने का अनुमान है. उसके आधार पर यह शेयर अभी 29 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.
FY26 के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया कमाई का अनुमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
FY26 के लिए अनुमान की बात करें तो सेल्स को 30.4% बढ़ाकर 18430 करोड़ रुपए कर दिया गया है. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट को 134.2% बढ़ाकर 4080 करोड़ रुपए कर दिया गया है. नेट प्रॉफिट 73% बढ़ाकर 4072 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया है. EPS यानी अर्निंग पर शेयर का अनुमान 202 रुपए का रखा गया है. फॉरवर्ड P/E के आधार पर यह शेयर 25 के मल्टीपल पर है.
Mazagon Dock Shipbuilders में कई ब्रोकरेज ने SELL की रेटिंग दी है
अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो निर्मल बंग भी इस Defence PSU Stock में बिकवाली की सलाह दी है और इसका टारगेट 4468 रुपए का है. प्रभूदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट वैशाली पारेख ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 5790 रुपए का पहला और 6300 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. एक और ब्रोकरेज Consensus ने भी इस स्टॉक में SELL की रेटिंग दी है और 2224 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:15 PM IST