900% डिविडेंड दे रही TCS के स्टॉक में आगे क्या करें? Q2 नतीजों के बाद देखें ब्रोकरेज के नए टारगेट
TCS Share Price: Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने TCS पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इनमें ज्यादातर ब्रोकरेज स्टॉक में बने रहने या नई खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि नियम टर्म में चुनौतियां हैं लेकिन कंपनी को मजबूत ऑर्डर बुक का FY25 में फायदा होगा.
TCS Share Price
TCS Share Price
TCS Share Price: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में गुरुवार (12 अक्टूबर) को शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी ने बुधवार को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किए. इस अवधि में कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 7.9 फीसदी और मुनाफा 8.7 फीसदी बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने TCS पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. इनमें ज्यादातर ब्रोकरेज स्टॉक में बने रहने या नई खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि नियम टर्म में चुनौतियां हैं लेकिन मजबूत ऑर्डर बुक का कंपनी को FY25 में फायदा होगा. Q2 नतीजे के दौरान कंपनी ने शेयरधारकों को 900 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
TCS: क्या है नए टारगेट
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 4,060 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में दिक्कते हैं लेकिन कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है जिससे FY25 में सपोर्ट मिलेगा. दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में सुधार उत्साहित करने वाला है. रेवेन्यू ग्रोथ (CC) तिमाही आधार पर 0.1 फीसदी रहा. रुपये में EBIT/PAT 9-9% (YoY) का इजाफा हुआ.
नुवामा (Nuvama) ने टीसीएस पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,160 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रोथ निराशाजनक रही है लेकिन मार्जिन्स में उछाल एक पॉजिटिव सरप्राइज है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IIFL सिक्युरिटीज ने 3800 के लक्ष्य के साथ TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. फिलिप कैपिटल ने भी टीसीएस पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है और 3,960 का लक्ष्य रखा है. एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने 3,550 के टारगेट पर होल्ड की सलाह रखी है.
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने TCS पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3970 से बढ़ाकर 4020 किया है. जेफरीज (Jefferies) ने टीसीएस पर होल्ड की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 3450 से बढ़ाकर 3690 किया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 3730 से घटाकर 3590 किया है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan ) ने टीसीएस पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 2900 रखा है. जबकि, सिटी (Citi) ने 3170 के लक्ष्य के साथ बिकवाली की सलाह दी है.
TCS: कैसे रहे नतीजे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की आमदनी चालू वित्त वर्ष (2023-24) की जुलाई-सितंबर में 7.9 फीसदी (YoY) बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में 55,309 करोड़ रुपये इनकम थी. TCS को Q2FY24 में नेट प्रॉफिट 8.7 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,431 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ था. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का सितंबर तिमाही में परिचालन लाभ 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन मार्जिन (मुनाफा) 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24.3 प्रतिशत पर पहुंच गया.
तिमाही नतीजों में कंपनी ने शेयरधारकों को 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से प्रति शेयर 900 फीसदी की इनकम होगी. कंपनी दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 7 नवंबर 2023 को करेगी. इसके लिए 19 अक्टूबर 2023 रिकॉर्ड डेट है. इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि 4150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी गई है. TCS इस बायबैक पर 17,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. टाटा ग्रुप की कंपनी 4.09 करोड़ शेयरों का बायबैक करने वाली है, जिसके लिए टेंडर रूट को अपनाया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:58 AM IST