DII Pick में एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर, कहा- टेक्निकली शेयर काफी पॉजिटिव
DII PICK: मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने दिवाली पिक में रेडिको खेतान (Radico Khaitan) को चुना है. उनका कहना है कि यह शेयर टेक्निकली काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है.
DII Pick
DII Pick
DII PICK: दिवाली से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव है. ग्लोबल सेंटीमेंट्स पॉजिटिव होने के बावजूद घरेलू स्तर पर कमजोर अर्निंग सीजन का असर बाजार की चाल पर दिख रहा है. इसके बावजूद फेस्टिव मूड-माहौल के बीच क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश का अच्छा मौका है. जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट हर दिन दिवाली इन्वेस्टमेंट आइडिया (DII) में चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट एवं मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने दिवाली पिक में रेडिको खेतान (Radico Khaitan) को चुना है. उनका कहना है कि यह शेयर टेक्निकली काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है.
Radico Khaitan: क्या है एक्सपर्ट की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट शिवांगी सारदा का कहना है कि यह शेयर पिछले कई महीनों से अपवर्ड स्लोपिंग चैनल बना रहा है. पिछले कैलेंडर ईयर में इस शेयर में 25-30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इस तरह यह काउंटर काफी अच्छी तरह होल्ड भी करता दिख रहा है. डेली फ्रेम की बात करें तो 50 DEM से 1900 के आसपास टर्न होता दिख रहा है. राइजिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन भी बना रहा है.
Radico Khaitan: ₹2350 के टारगेट खरीदें
मार्केट एक्सपर्ट शिवांगी सारदा का कहना है कि टेक्निकली शेयर काफी पॉजिटिव है. सीजन की बात करें तो कंजम्प्शन के लिहाज से इन महीनों में यह अच्छा परफॉर्म करता है. इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. 2350 का टारगेट है. साथ ही 2000 का स्टॉपलॉस रखना है.
#DiwaliOnZee | दिवाली से पहले निवेश की तैयारी🪔
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2024
निवेश के लिए शानदार 'DII PICK'💰
📈दिवाली के दमदार रिटर्न वाले शेयर
मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका?
जानिए मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा की 'DII PICK'#DiwaliPicks #Diwali2024 #StockMarket #StocksToBuy #Trading @shivangisarda… pic.twitter.com/KzKDn8ufjU
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:07 PM IST