मल्टीबैगर Defence PSU Stock में होगी तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; सालभर में 135% दिया रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने BEML पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. सालभर में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका यह डिफेंस स्टॉक आगे भी दमदार कमाई करा सकता है.
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stock to Buy
Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी BEML को बुधवार (20 मार्च) को 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. यह PSU कंपनी डिफेंस के अलावा रेलवे, माइनिंग सेक्टर में भी है. मेक इन इंडिया के चलते दमदार ऑर्डर बुक और बेहतर आउटलुक के दम पर यह Defence PSU Stock ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने BEML पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. सालभर में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका यह डिफेंस स्टॉक आगे भी दमदार कमाई करा सकता है.
BEML: ₹3,345 टारगेट प्राइस
प्रभुदास लीलाधर ने BEML पर कवरेज शुरू किया है. खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3,345 रुपये रखा है. शेयर की वैल्यू 26x FY26E के पीई मल्टीपल है. 19 मार्च 2024 को शेयर का भाव 2779 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से यह शेयर करीब 20 फीसदी की शानदार तेजी दिखा सकता है.
BEML: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, मेक इन इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा लेने वाली कंपनियों में बीईएमएल है. देश में मेट्रो, रेलवे और डिफेस की कैपेक्स स्टोरी दमदार है. कंपनी इन तीनों सेगमेंट में है. कंपनी के पास 40,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर पाइपलाइन में है. नियर टर्म में मेट्रो प्रोजेक्ट्स से 10,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल सकते हैं. वंदे भारत ट्रेनों के लिए रोलिंग स्टॉक में 26,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के अवसर हैं. कंपनी के पास 12,400 करोड़ की मजबूत ऑर्डर बुक है. इनके एग्जीक्यूशन पर 8000 करोड़ का कैपेक्स प्लान है. FY23-26E के दौरान Revenue/Adj. PAT CAGR 16.4%/50.3% रह सकता है. स्टॉक FY25/26E अर्निंग्स पर 29.4x/22.3x के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में खरीदारी की सलाह है.
BEML Share Price History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
BEML के शेयर ने बीते एक साल में अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है. एक साल में करीब 138 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. 6 महीने में शेयर की ग्रोथ 22 फीसदी रही है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न करीब 15 फीसदी रहा है. 20 मार्च 2024 को कारोबारी सेशन में इस Defence PSU Small Cap Stock में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 12,006 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST